एचआरटीसी के चालक-परिचालक प्रदेशभर में 67 कोरोना संक्रमित
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 23-08-2020
हिमाचल प्रदेश में रविवार को 67 कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। सिरमौर में 26, कांगड़ा में 17, ऊना में 12, चंबा में 7, हमीरपुर में 4 और बिलासपुर में एक मामला आया है। सिरमौर जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। रविवार को जिले में छह माह की बच्ची, एचआरटीसी के चालक-परिचालक समेत 26 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं।
इनमें से अधिकतर नाहन शहर से संबंधित है। पहले से संक्रमित के प्रारंभिक संपर्क में आए कच्चा टैंक के सात लोग एक साथ पॉजिटिव आए हैं। जबकि शहर के अन्य हिस्सों में भी कोरोना के नए मामले आने से हड़कंप मच गया है।
शहर में संक्रमित पाए जाने वालों में अधिकतर कालाअंब के उद्योग में कार्यरत कर्मचारी भी बताए जा रहे हैं। पॉजिटिव मामलों में कच्चा टैंक नाहन में सात मामले एक साथ सामने आए हैं। यहां सात, 13 और 14 वर्ष के बच्चों के साथ ही 26 वर्ष का युवक, 63 और 81 वर्ष के बुजुर्ग भी पॉजिटिव पाए गए हैं
। इसक हलावा तालों सेरटा में छह माह की बच्ची, 54 और 46 वर्ष के व्यक्ति पॉजिटिव आए हैं। एचआरटीसी में कार्यरत 26 और 38 वर्ष के चालक-परिचालक भी संक्रमित हो गए हैं। इसके अलावा नाहन के गाढा में 20 वर्ष तथा डाबों मोहल्ला में 45 वर्ष का व्यक्ति पॉजिटिव आया है।
शाम को आई रिपोर्ट में 12 और लोग पॉजिटिव आए हैं। इनमें पहले संक्रमित हुए एक शख्स के संपर्क में आने से आईटीआई नाहन क्षेत्र से दो, रामकुंडी में दो लोग पॉजिटिव आए हैं।
इसके अलावा कालाअंब के एक उद्योग का कर्मी, नाहन का 25 वर्षीय युवक, फार्मा कंपनी कालाअंब के दो कर्मी, एक शंभूवाला, शिलाई के टटियाना से एक, पांवटा के बहराल और अमरपुर से भी एक-एक पॉजिटिव मामले आया है।
सीएमओ डॉ. केके पराशर ने इसकी पुष्टि की है। ऊना जिले में कोटलाकलां के पांच लोगों समेत 12 नए कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। क्षेत्रीय अस्पताल ऊना की दो नर्सें भी कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। तीन परिवारों के छह सदस्य भी जांच में कोरोना संक्रमित निकले हैं।
कांगड़ा जिले में 17 और चंबा में 7 कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट किया जा रहा है। हमीरपुर जिले में चार कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। वहीं नौ मरीज स्वस्थ हो गए हैं। इन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। बिलासपुर जिले में एक कोरोना पॉजिटिव केस आया है।