एचआरटीसी की चलती बस से गिरकर नेपाल मूल की 22 वर्षीय युवती की मौत
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में अवाहदेवी-टिहरा मार्ग पर सरौन में मंगलवार को एचआरटीसी की चलती बस से गिरकर नेपाल मूल की 22 वर्षीय युवती की मौके पर ही मौत
यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी 26-04-2023
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में अवाहदेवी-टिहरा मार्ग पर सरौन में मंगलवार को एचआरटीसी की चलती बस से गिरकर नेपाल मूल की 22 वर्षीय युवती की मौके पर ही मौत हो गई। हमीरपुर डिपो की अवाहदेवी से छूतरहडु बस सुबह अपने रूट पर जा रही थी।
कुछ दूरी पर बस में चढ़ने के दौरान युवती की चप्पल दरवाजे के पास गिर पड़ी। युवती बस की खिड़की के पास चप्पल को लेने के लिए झुकी तब अचानक उसका हाथ दरवाजे के हेंडल पर लग गया और दरवाजा खुल गया। इससे युवती सिर के बल सड़क पर गिर पड़ी और गंभीर रूप से जख्मी हो गई।
चालक ने तुरंत बस को रोक दिया अन्यथा युवती टायर के नीचे भी आ सकती थी। इस दौरान आनन-फानन में बस में सवार सभी यात्रियों व स्थानीय लोगों की मदद से युवती को तुरंत टौणी देवी अस्पताल ले जाया गया लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।
बाद में पुलिस को सूचित किया गया और युवती के शव को पुलिस द्वारा नागरिक अस्पताल सरकाघाट पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। हादसे की पुष्टि डीएसपी सरकाघाट कुलदीप कुमार ने की है।