रेणुका जी भाजपा मंडल की बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव पर मंथन

भाजपा मंडल इकाई की बैठक विश्राम ग्रह संगड़ाह मे पार्टी के जिला सहप्रभारी अरूण फालटा की मौजूदगी मे संपन्न हुई

रेणुका जी भाजपा मंडल की बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव पर मंथन
सभी मुख्य मांगों को पूरा करने के लिए जताया मुख्यमंत्री का आभार  

प्रदेश व केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों तक पहुंचेगी भाजपा कार्यकर्ता 

यंगवार्ता न्यूज़ - संगड़ाह  12-12-2021
 
भाजपा मंडल इकाई की बैठक विश्राम ग्रह संगड़ाह मे पार्टी के जिला सहप्रभारी अरूण फालटा की मौजूदगी मे संपन्न हुई।
 
बैठक में संगठनात्मक पहलुओं व आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति को लेकर चर्चा की गई।‌ इस दौरान गत माह मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा क्षेत्र में 162 करोड़ के उद्घाटन व शिलान्यास किए जाने तथा इलाके की सभी मुख्य मांगों को पूरा करने के लिए उनका धन्यवाद किया गया।‌
 
बैठक में मौजूद भाजपा नेता एवं पूर्व विधायक रूप सिंह , बलबीर चौहान व सुनील शर्मा तथा अन्य पार्टी पदाधिकारियों ने कहा कि सीएम द्वारा अपने नौहराधार व रेणुका जी प्रवास के दौरान संगड़ाह में विद्युत मंडल कार्यालय, नौहराधार में कॉलेज , ददाहू मे बीडीओ कार्यालय सहित मंडल इकाई व क्षेत्रवासियों द्वारा उनके समक्ष रखी गई सभी लंबित मांगों को पूरा करने की घोषणाएं की गई।
 
उन्होंने कहा कि इससे पहले इलाके में हुई अन्य घोषणाओं की तरह छह माह के भीतर यह घोषणा भी पूरी होगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा उद्घाटन शिलान्यास व घोषणाओं की झड़ी लगाए जाने के बाद स्थानीय कांग्रेस विधायक को अपनी हार दिख रही है, जिसके चलते बार-बार भ्रामक बयानबाजी कर मीडिया की सुर्खियों में आने व लोगो को भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं।‌
 
बैठक में मौजूद भाजपाइयों ने आगामी विधानसभा चुनाव में क्षेत्र से भाजपा की जीत का दावा किया। बैठक में भाजपा जिला प्रभारी अरुण फालटा के अलावा मंडल अध्यक्ष सुनील शर्मा, भाजपा नेता बलबीर चौहान, सिरमौर जिला परिषद अध्यक्ष सीमा कन्याल, बीडीसी संगड़ाह के अध्यक्ष मेला राम शर्मा, बीडीसी नाहन की अध्यक्ष अनीता शर्मा, कृषि विपणन बोर्ड के जिला अध्यक्ष रामेश्वर शर्मा तथा रूप सिंह राजेंद्र ठाकुर, विजेंद्र शर्मा व प्रताप सिंह सहित सभी मंडल कार्यकारिणी सदस्य व क्षेत्र से संबंध रखने वाले सभी भाजपा समर्थित जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
 
बैठक में प्रदेश व केंद्र सरकार की योजनाओं के सभी लाभार्थियों तथा पात्र व्यक्तियों तक जाने के लिए भी कार्यकर्ताओं की तैनाती की गई।‌