एचआरटीसी बस में सवार 22 वर्षीय युवक से 24.50 ग्राम चिट्टा बरामद
प्रदेश में नशे की तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे है। वहीं जिला मंडी पुलिस द्वारा ऑपेरशन नशा मुक्ति के तहत जारी विशेष अभियान के तहत एसआईयू टीम ने एनएच-21 चंडीगढ़-मनाली पर पुंघ में नाका
यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी 06-06-2022
प्रदेश में नशे की तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे है। वहीं जिला मंडी पुलिस द्वारा ऑपेरशन नशा मुक्ति के तहत जारी विशेष अभियान के तहत एसआईयू टीम ने एनएच-21 चंडीगढ़-मनाली पर पुंघ में नाका लगाया हुआ था ।
एचआरटीसी बस सवार 22 वर्षीय युवक से 24.50 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया है। पुलिस ने आरोपी युवक के विरुद्ध एनडीपीसी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर सुंदरनगर पुलिस के सपुर्द किया गया है।
जानकरी के अनुसार रविवार को जिला मंडी पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टीगेशन यूनिट के हेड कांस्टेबल प्रदीप कुमार की अगुवाई में टीम ने पुंघ में एचआरटीसी बस को जांच के लिए रोका जिसमे बैठे 22 वर्षीय युवक से 24.50 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया है।
आरोपी की पहचान सुभाष चंदेल पुत्र ओम प्रकाश निवासी बलद्वाड़ा जि़ला मंडी के रूप में हुई है। पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने युवक से 24.50 ग्राम चिट्टा बरामद किया है।