एचपीटीयू वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में हिमालयन ग्रुप कालाअंब के छात्रों का दबदबा 

इस सप्ताह हिमालयन ग्रुप ऑफ प्रोफेशनल इंस्टीट्यूशंस में हुए एचपीटीयू वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता 2023 ने पूरे जिले में धूम मचाई। बड़े पैमाने पर छात्रों की भागीदारी ने संस्था के लिए इतिहास रचा। एक से एक खेल प्रतियोगिताओं ने न केवल नई प्रतिभाओं को सामने लाने का काम किया अपितु खेल, खिलाड़ियों और दर्शकों के

एचपीटीयू वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में हिमालयन ग्रुप कालाअंब के छात्रों का दबदबा 
 
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  06-05-2023
 
इस सप्ताह हिमालयन ग्रुप ऑफ प्रोफेशनल इंस्टीट्यूशंस में हुए एचपीटीयू वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता 2023 ने पूरे जिले में धूम मचाई। बड़े पैमाने पर छात्रों की भागीदारी ने संस्था के लिए इतिहास रचा। एक से एक खेल प्रतियोगिताओं ने न केवल नई प्रतिभाओं को सामने लाने का काम किया अपितु खेल, खिलाड़ियों और दर्शकों के बीच एक ऐसा माहौल बनाया जो छात्रों के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा। इसकी यादे लंबे समय तक सबके दिलों में रहेंगी। 
 
 
ग्रामीण अंचल में बसी इस संस्था ने न केवल जिले के अपितु प्रदेश की खेल प्रतिभाओं को हिमाचल प्रदेश टेक्निकल यूनिवर्सिटी की सहायता से एक मंच पर लाकर खड़ा किया। इस क्षेत्र के लिए ये एक श्रेष्ठ एवं सराहनीय कार्य है। अब आस-पास के इलाको के लोग ये जानते हैं कि यहाँ के छात्रों के भविष्य को आगे बढ़ाने वाला शिक्षा सस्थान उनके पास ही है जो कि एक वरदान की तरह है, हर उस विद्यार्थी के लिए जो कि अपने सुनहरे भविष्य के सपने देखता है और उन्हें साकार भी चाहता है। प्रतिभाओं को मंच देना , सुविधा देना और आगे बढ़ने की प्रेरणा देना ही हिमालयन ग्रुप का लक्ष्य है और वह इस दिशा में बहुत ही महत्वपूर्ण काम भी कर रहा है।
 

हिमाचल प्रदेश टेक्निकल यूनिवर्सिटी हमीरपुर की तरफ से प्रोफेसर जयदेव ने सारे कार्यक्रम की अगुवाई की , और कॉलेज की सभी व्यव्यस्थाओं की प्रशंसा की। मौसम के बनते बिगड़ते मिज़ाज़ के बावजूद भी ये समारोह रोमांच , उत्साह और ऊर्जा से भरपूर रहा। प्रतियोगिता का समग्र विजेता राजकीय फार्मेसी कॉलेज रोहरु बना। वॉलीबॉल पुरुष प्रतियोगिता में हिमाचल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी विजेता रही। वॉलीबॉल महिला मैच में राजकीय फार्मेसी कॉलेज रोहरु ने जीत हसील की। कबड्डी पुरुष में हिमालयन इंस्टिट्यूट ऑफ़ पप्रोफेशनल इंस्टीटूशन्स काला अब ने जीत हासिल की। 
 
 
कबड्डी महिला और कैरम पुरुष में राजकीय फार्मेसी कॉलेज रोहरु विजेता बना । सभी विजेताओं को पुरस्कार दिए गए। पुरस्कार वितरण समारोह में संध्या बेला होने पर भी किसी के जोश और उत्साह में कोई कमी नहीं थी। चेयरमैन रजनीश बंसल स्वयं बहुत ऊर्जान्वित होकर हर प्रतियोगिता और समारोह का हिस्सा बने। पुरस्कार वितरण बहुत ही उत्साहपूर्ण रहा। पूरे जिले में इस आयोजन की भूरी भूरी प्रशंसा हो रही है । हर तरफ से हिमालयन ग्रुप पर शुभकामनाओं की बौछार हो रही है। इस आयोजन के बाद आस पास के इलाके के लोगों में कॉलेज की गतिविधियों को लेकर बड़ा ही उत्साह है।