एचपीयू में हुई हिंसक झड़प के बाद परिसर में अतिरिक्त पुलिस और एचपीयू के सुरक्षा कर्मी तैनात
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) के नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत में ही छात्र संगठन एसएफआई और एबीवीपी कार्यकर्ताओं के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद एचपीयू परिसर में अतिरिक्त पुलिस और एचपीयू के सुरक्षा कर्मी तैनात
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 07-12-2022
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) के नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत में ही छात्र संगठन एसएफआई और एबीवीपी कार्यकर्ताओं के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद एचपीयू परिसर में अतिरिक्त पुलिस और एचपीयू के सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए हैं। बुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच एचपीयू में नियमित रूप से कक्षाएं लगीं।
एचपीयू के मुख्य प्रवेश द्वार पर चेकिंग के बाद ही वाहनों, विद्यार्थियों को कैंपस में प्रवेश दिया गया है। विश्वविद्यालय सुरक्षा अधिकारी डीएसपी जीडी शर्मा के अनुसार एचपीयू परिसर और छात्रावासों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। इस घटना की जांच शिमला पुलिस कर रही है। ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है।
बता दें मंगलवार को झड़प में दोनों संगठनों के आधा दर्जन कार्यकर्ता घायल हो गए थे। परिसर में जमकर पत्थरबाजी भी हुई। इससे पुलिस और सुरक्षा कर्मी भी चोटिल हो गए। घायलों का प्राथमिक उपचार करवाया गया।
मंगलवार सुबह करीब 8:45 बजे एचपीयू के मुख्य गेट पर खड़े एसएफआई और एबीवीपी कार्यकर्ताओं के बीच बहस हुई। इसी बीच पुराने कैफेटेरिया के पास पथराव शुरू हो गया और दोनों संगठनों के कार्यकर्ताओं में झड़प हो गई। पुलिस ने दोनों गुटों को तितर-बितर किया। इसके बाद केमिस्ट्री विभाग में दोबारा छात्र संगठन कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट हुई।
इसमें कुछ छात्र घायल भी हुए। इसके बाद पुस्तकालय के बाहर एक-दूसरे के साथ मारपीट की। इस हिंसा को रोकने के लिए पुलिस के अतिरिक्त जवानों ने मोर्चा संभाला और परिसर की हर गतिविधि पर नजर रखी। परिसर में बने इस माहौल से आम छात्र और एचपीयू आने वाले लोग भी परेशान रहे। हिंसा की इस घटना के बाद एचपीयू प्रशासन अलर्ट हो गया।