यंगवार्ता न्यूज़- शिमला 05-11-2020
प्रदेश की राजधानी के छोटा शिमला निवासी एक व्यक्ति के खाते से एक लाख रुपए गायब हो गए। खाताधारक के अनुसार उसने अपने बैंक खाते को एटीएम पिन व अन्य कोई भी अपनी गोपनीय जानकारी किसी से साझा नहीं की थी। उसके खाते से रकम हरियाणा से निकाली गई है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक एटीएम क्लोनिंग के जरिए ठगी को अंजाम दिया गया है। फिलहाल शिमला पुलिस पड़ताल में जुट गई है। शिकायतकर्ता छोटा शिमला में पंजाब सरकार के विश्राम गृह में कार्यरत है। पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि उसके बैंक खाते से एक लाख सात हजार रुपए की निकासी हुई है यह रकम 16 से 31 अक्टूबर के बीच निकाली गई है।
शिकायतकर्ता ने बताया है कि उसने अपने एटीएम कार्ड व बैंक खाते का विवरण किसी भी व्यक्ति से सांझा नहीं किया है। छोटा शिमला पुलिस ने अज्ञात शख्स के विरुद्ध आईपीसी की धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का मानना है कि एटीएम कलोनिंग से ठगी को अंजाम दिया गया है। दरअसल यह निकासी हरियाणा के हिसार से हुई है।
साइबर क्राइम के अफसरों के अनुसार एटीएम क्लोनिंग के लिए जालसाज डिजिटल तकनीक से एटीएम मशीनों में लोगों की एटीएम कार्ड को कॉपी करने व हिडन कैमरे से पासवर्ड भी चुराते हैं। जालसाज कार्ड स्वैप करने वाली जगह पर कार्ड रीडर लगाते हैं इसके साथ ही हिडन कैमरे का उपयोग करते हैं। ऐसे आरोपियों को पकड़ना साइबर पुलिस के लिए चुनौती भरा कार्य रहता है