विधायक रीना कश्यप से मिला न्यू पैशन कर्मचारी संघ का प्रतिनिधिमंडल
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 27-07-2021
पांवटा साहिब में समाजसेवी संस्था हिमोत्कर्ष के संस्थापक स्वर्गीय कंवर हरि सिंह की याद में उनकी आयुनुसार 82 पौधों का पौधारोपण किया गया।
इस मौके पर हिमोत्कर्ष की जिला इकाई, क्लीन पांवटा ग्रीन पांवटा के स्वंयसेवी के साथ पांवटा साहिब के पत्रकारों ने शिरकत की।
हिमोत्कृष के जिला अध्यक्ष और पांवटा प्रेस क्लब के अध्यक्ष आरपी तिवारी ने बताया कि स्वर्गीय ठाकुर रघुवीर सिंह व स्वर्गीय कृष्णा देवी के घर 1939 में जन्में कंवर हरि सिंह ने पठानकोट के एसएमएसडीआर कालेज से 1960 में स्नातक उपाधि प्राप्त की।
हिमाचल सरकार में अनूसूचित जाति एवं जनजाति विकास निगम के महाप्रबंधक पद से 1998 में सेवानिवृत होने से पहले कंवर हरि सिंह ने केंद्र व प्रदेश सरकार में विभिन्न पदों पर कार्य किया।
भारत सरकार के लैंड कस्टम विभाग में कस्टम अधिकारी के रूप में कैरियर की शुरूआत करने के बाद हिमाचल सरकार में एक्सटेंशन आफिसर इंडस्ट्रीज,जिला प्रबंधक व डीआरडीए के पीओ पद पर भी कार्यरत रहे।
समाज सेवा के क्षेत्र में कंवर हरि सिंह बचपन से ही जुटे रहे है। 1974 में उन्होंने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर हिमोत्कर्ष साहित्य,संस्कृति एवं जनकल्याण परिषद पंजीकृत संस्था की स्थापना की,जोकि अब प्रदेश की अग्रणी स्वयंसेवी संस्था का रूप धारण कर चुकी है।
उन्होंने प्रदेश में शतप्रतिशत स्कूली बच्चों की नेत्र जांच के कार्य को मुकम्मल करके हिमाचल प्रदेश को देश का पहला कैटेरेक्ट फ्री स्टेट बनाने में भी महवत्पूर्ण भूमिका अदा की। कंवर हरिसिंह रोटरी अंर्तराष्ट्रीय जिला 3070 के वरिष्ठ रोटेरियन भी है।
उन्हें गाडफ्रे बे्रवरी अवार्ड के अलावा रोटरी का उच्चतर पुरस्कार सर्विस एवाव सैल्फ से भी नवाजा जा चुका है। जबकि रोटरी रत्न अवार्ड व नेत्र सेवा में राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिल चुका है।
इस मौके पर बीओ सुरेश धीमान, वन रक्षक अर्जुन सिंह, ज्ञानचंद वन कर्मी, मदन सिंह, नवयुवक मंडल मानपुर देवड़ा के अमृत, टोनी, रूप चंद, पंकज भटनागर, उमंग, सारंग, मनिंदर सिंह मनी, संजीव, सुरेश तोमर, धीरज चोपड़ा, बलदेव कृष्ण, आदेश शर्मा, राजपाल शर्मा, अशोक बहुता, अच्छर तेजवान आदि पत्रकार उपस्थित थे।