टीबी के मरीजों की पहचान के लिए एसीएफ अभियान, जिला में बनाई गई 609 एक्टिव केस फाइंडिंग टीमें
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 27-07-2021
क्षय रोग पर काबू पाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा 1 अगस्त से एक्टिव केस फाइडिंग अभियान शुरू किया जा रहा है। अभियान के तहत विभाग द्वारा गठित की गई टीमें गांव गांव जाकर टीबी के लक्षण वाले लोगों की पहचान करेंगी।
मीडिया से बात करते हुए सीएमओ डॉ संजीव सहगल ने बताया कि सिरमौर को क्षय रोग उन्मूलन के लिए एक अभियान चलाया जा रहा है।
अभियान के तहत ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों में टीबी रोग के लक्षणों की पहचान की जाएगी और लक्षण पाए जाने पर उनका नजदीकी बलगम टेस्ट सेंटर में भेजा जाएगा ताकि के रोग से ग्रसित लोगों की पहचान की जा सके और उनका उपचार किया जा सके।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे हैं क्षय रोग एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान के लिए खण्ड स्तर पर कुल 609 टीमें बनाई गई है इन टीमों में आशा वर्कर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और आयुर्वेद विभाग के कर्मचारी शामिल किए गए हैं।
अभियान को सफल बनाने के लिए जिला के 8 अस्पतालों में बलगम टेस्ट सेंटर भी स्थापित किए गए हैं ताकि जल्द से जल्द बलगम की जांच की जा सके और रोगी का पता चल सके।