शिलाई में चार हजार महिलाओं को मिला ग्रहणी सुविधा योजना का लाख : बलदेव तोमर

शिलाई में चार हजार महिलाओं को मिला ग्रहणी सुविधा योजना का लाख : बलदेव तोमर

यंगवार्ता न्यूज़ - शिलाई   27-07-2021

गृहणी सुविधा योजना के तहत टिम्बी में खाद्य आपूर्ति विभाग के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर ने टिम्बी जॉन की 4 पंचायतो की 500 महिलाओं को  गैस सिलेंडर  वितरित किए। 

बलदेव तोमर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार की ग्रहणी सुविधा योजना के तहत शिलाई ब्लाक में लगभग  4000 महिलाओं को गैस सिलेंडर दिए गए हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का प्रदेश के हर घर को गैस सिलेंडर देने का लक्ष्य रखा गया हैं। जिन महिलाओं को अभी भी गैस कनेक्शन नहीं मिले हैं उनको भी बहुत जल्द गैस कनेक्शन मिलेगा। 

प्रदेश में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर  नेतृत्व में शिलाई विधानसभा क्षेत्र विकास में आगे बढ़ रहा हैं। मुख्यमंत्री ने शिलाई में जलशक्ति विभाग का डिवीजन, शिलाई में कोर्ट, 100 बेड का शिलाई अस्पताल, रोनाहट में PHC, जल शक्ति विभाग का सव डिवीजन, पुलिस चौकी, शिलाई में पीने के पानी की योजना बनाना, व्लाक के भवन, आईटीआई शिलाई भवन, आईटीआई भवन कफोटा के लिए पैसे देना। 

इस अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एव पूर्व उपाध्यक्ष ब्लाक समिति शिलाई राजेन्द्र चौहान, ब्लाक समिति शिलाई उपाध्यक्ष बलबीर चौहान, अश्याडी पंचायत प्रधान अनिल चौहान, भाजपा मीडिया प्रभारी कुलदीप शर्मा, प्रधान ग्राम पंचायत बकरास सोहन चौहान, ज्ञान चौहान, विजेंद्र ठाकुर गैस एजेंसी शिलाई, पूर्व प्रधान गुलाब सिंह जेलदार, खजान सिंह चौहान आदि लोग उपस्थित थे।