पुलिस पर हमला करने वाले छह आरोपी गिरफ्तार , शीघ्र अन्य आरोपी की होगी धरपकड़ : रमन कुमार मीणा
पांवटा साहिब में पुलिस हमले के मामले में पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार किया
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 28-03-2023
पांवटा साहिब में पुलिस हमले के मामले में पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। यह बात एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने पत्रकारों से हुई बातचीत में कही। एसपी सिरमौर ने कहा कि इस मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया है।
इस मामले में कुछ महिलाओं समेत अन्य लोग भी गिरफ्तार जा सकते है। एसपी ने कहा की यह लोग कहाँ से आये है और यहां कब से रह रहे है इसकी पुलिस जांच कर रही है। एसपी ने कहा कि पुलिस का काम जोखिम भरा है उनको अपराधियो की धड़पकड़ के लिए हमेशा जोखिम उठाना पड़ता है। जिसको लेकर पुलिस हमेशा तैयार रहती है। उन्होंने कहा की शहर में शांति का माहौल है।
पुलिस अपराध को रोकने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि जनता और अपराधी के बीच मे पुलिस हमेशा खड़ी है। पुलिस जनता की सुरक्षा के लिए हर जोखिम उठाने को तैयार है। बता दे कि गत रविवार देर शाम पुलिस जब एक बस्ती में चोर को पकड़ने गई थी तो बस्ती के लोगो ने पुलिस जवानो पर हमला कर दिया था।