एनएच 707 पर कच्ची ढांग के पास फिर  दरकी पहाड़ी  , शेष विश्व से कटा गिरिपार , सड़क बहाल करने में जुटा प्रशासन 

नेशनल हाईवे 707 एक बार फिर कच्ची ढांग के पास धंसने से यातायात प्रभावित हो गया है। जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लम्बी कतारें लग गई है

एनएच 707 पर कच्ची ढांग के पास फिर  दरकी पहाड़ी  , शेष विश्व से कटा गिरिपार , सड़क बहाल करने में जुटा प्रशासन 

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब  31-07-2022
 

नेशनल हाईवे 707 एक बार फिर कच्ची ढांग के पास धंसने से यातायात प्रभावित हो गया है। जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लम्बी कतारें लग गई है। फिल्हाल नेशनल हाईवे पर काम कर रही कंपनी ने सड़क बहाल करने के लिए पोकलेन मशीन लगा रखी है। 
 
 
जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब -शिलाई नेशनल हाईवे कच्ची ढांग के पास धंसना शुरू हो गया है। सड़क का एक तरफ का हिस्सा काफी धंस गया है। गौर हो कि सतौन के नजदीक कच्ची ढांग के पास पहले 2019 में सड़क का 150 मीटर का हिस्सा ध्वस्त हो गया था तथा सड़क खोलने में करीब 17 दिन लग गए थे। 
 
 
इसके बाद वर्ष 2020 में फिर से कच्ची ढांग के पास ध्वस्त हो गई थी। उस समय भी करीब सड़क खोलने में 10 दिन लग गए थे। कच्ची ढांग के पास सड़क का धंसना गिरिपार क्षेत्र के लोगों को मुश्किल में डाल देता है। रविवार दोपहर के बाद कच्ची ढांग के पास सड़क धंस गई है।
 
 
 जिस कारण सड़क बंद हो गई है। पांवटा साहिब शिलाई नेशनल हाईवे से शिलाई व श्री रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र की करीब 60 पंचायतों का संपर्क पांवटा साहिब से कट जाता है। नेशनल हाईवे में काम कर रही कंपनी ने सड़क को बहाल करने के लिए पोकलेन मशीन लगाई है। 
 
 
 
उधर नेशनल हाईवे अथॉरिटी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर विवेक पंचाल ने बताया की पांवटा साहिब - शिलाई नेशनल हाईवे पर कच्ची ढांग के पास सड़क धंस गई है। सड़क को बहाल करने के लिए मशीनें लगाई गई है।