यंगवार्ता न्यूज़ - राजगढ़ 11-07-2023
भाजपा नेत्री एवं विधायक रीना कश्यप ने पच्छाद विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया, हिमाचल प्रदेश में मूसलाधार बारिश के कारण हुए नुकसान का जायजा भी लिया। रीना कश्यप कहा कि हम अपने पूरे विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं और इसका जायजा भी कर रहे हैं।
हमारे विधानसभा क्षेत्र में जितने भी नुकसान हुआ है उसका एक पूरा खाका बनाया जाएगा जो कि संगठन एवं सरकार को सौंपा जाएगा। पच्छाद विधानसभा क्षेत्र में जनता को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है। हम प्रशासन के साथ तालमेल बनाकर कार्य कर रहे हैं और पूरे क्षेत्र में जेसीबी के माध्यम से रोड खोले जा रहे हैं,
जिससे क्षेत्रीय आवागमन तेजी से खुल रहा है। हम अनेकों परिवार को मिले उनसे बातचीत भी की और प्रशासन के साथ मिलकर इन परिवारों को राहत पहुंचाने का कार्य भी किया। पूरे क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी हिमाचल प्रदेश का प्रत्येक कार्यकर्ता जन सेवा का कार्य कर रहा है।