एनएसएस स्वयंसेवियों ने राष्ट्र पिता महात्मा गांधी जी को दी भावभीनी श्रद्धांजलि

एनएसएस स्वयंसेवियों ने राष्ट्र पिता महात्मा गांधी जी को दी भावभीनी श्रद्धांजलि

यंगवार्ता न्यूज़ - राजगढ़ 02-10-2020

राजकीय महाविद्यालय राजगढ़ की एनएसएस इकाई ने फिट इंडिया फ्रीडम रन प्रोग्राम को आज राष्ट्र पिता महात्मा गांधी जी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर के सम्पन्न किया। सितंबर माह में शुरू किया गया यह कार्यक्रम स्वयंसेवियों ने अपने अपने घरों में रह कर ही चलाया जिसमें ' स्वच्छता ही सेवा ' तथा ' प्रकृति और स्वास्थय ' थीम के तहत अलग अलग कार्यक्रम चलाए गए।

स्वयंसेवियों ने अपने घर गांव में सामाजिक दूरी का पालन करते हुए लोगों को स्वच्छता के महत्त्व और हर्बल इम्यूनिटी बुस्टर तथा योग के बारे मैं जागरूक किया। उन्हें योग तथा प्राणायाम को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाने के साथ साथ हल्दी, गिलोय, तुलसी, दालचीनी, अदरक, लुहसन जैसी स्थानीय उपलब्ध चीजों को अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

साथ ही स्क्रब टायफस तथा जल जनित व सर्दियों के रोगों के लक्षणों तथा बचाव के बारे में बताया गया। कोविड-19 के लक्षणों व बचाव के साथ साथ इस महामारी के समाधान के लिए सामाजिक दूरी के महत्व पर भी लोगों को बताया गया। कई स्वयंसेवियों ने डब्लयू ऐच ओ द्वारा बताए गए हाथ धोने के तरीके को स्कूली बच्चों के साथ सांझा किया।

स्वयंसेवियों ने हर नागरिक से अपने अपने स्तर पर सफाई अभियान में तथा करोना महामारी के खिलाफ अपना अपना योगदान देने की अपील भी की। कार्यक्रम के अंतिम दिन स्वयंसेवियों ने 'प्लॉग रन' करते हुए आस पड़ोस में प्लास्टिक के कचरे को एकत्र करके स्थानीय कूड़े दानों में डाला तथा लोगों को प्लास्टिक पर अपनी निर्भरता कम करने का सन्देश दिया।

ये सारे प्रयास महाविद्यालय की प्राचर्या प्रो। इंदिरा दरोच के मार्ग दर्शन में किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक स्वच्छ, स्वस्थ और भ्रष्टाचार मुक्त राष्ट्र ही महात्मा गांधी जी का सपना था और इस तरह के कार्यक्रम राष्ट्र पिता के इस दृष्टकोण को समाज के हर नागरिक तक पहंचाने में अहम भूमिका निभाते हैं। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ जगदीप वर्मा ने इस कार्यक्रम को सफल के लिए सभी स्वयंसेवियों का धन्यवाद किया।