एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को क्यों भेजा माफीनामा जानिए वजह....... 

जिला शिमला के राेहड़ू में भाजपा के पोस्टरों पर कालिख पोतने के मामले में एनएसयूआइ के कार्यकर्ताओं के नाम सामने आए हैं

एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को क्यों भेजा माफीनामा जानिए वजह....... 

यंगवार्ता न्यूज़ - रोहड़ू 14-09-2022
 
जिला शिमला के राेहड़ू में भाजपा के पोस्टरों पर कालिख पोतने के मामले में एनएसयूआइ के कार्यकर्ताओं के नाम सामने आए हैं। ऐसे में अब एनएसयूआई की सीमा कॉलेज इकाई के महासचिव ने मुख्यमंत्री को माफीनामा पत्र भेजा है। 
 
 
एनएसयूआई के महासचिव विशाल बुशैहरी ने बताया छह सितंबर को एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने कॉलेज की समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत करवाया था। इसमें मुख्यमंत्री ने एक सप्ताह का आश्वासन दिया था। 
 
 
समस्याओं का समाधान न होने पर कार्यकर्ताओं में रोष था। इसी आक्रोश के कारण कार्यकर्ताओं ने बाजार में लगे पोस्टरों को हानि पहुंचाई। इसके अतिरिक्त कोई मंशा नहीं थी, इसलिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को माफीनामा पत्र भेजकर आग्रह किया है कि कार्यकर्ताओं की गलती को क्षमा करें। 
 
 
भाजपा के पोस्टरों पर कालिख पोतने पर तीनों युवकों को पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस को सीसीटीवी की फुटेज खंगालने पर युवकों का पता चला था।