एनसीसी का दस दिवसीय शिविर संपन्न,  स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी के 551 कैडेट्स ने भाग

एनसीसी की फस्र्ट बटालियन सोलन का वार्षिक प्रशिक्षण शिविर संपन्न हुआ। 10 दिवसीय इस वार्षिक शिविर में  स्कूल, कॉलेज व यूनिवर्सिटी के 551 कैडेट्स ने हिस्सा लिया

एनसीसी का दस दिवसीय शिविर संपन्न,  स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी के 551 कैडेट्स ने भाग

यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन  25-06-2022

एनसीसी की फस्र्ट बटालियन सोलन का वार्षिक प्रशिक्षण शिविर संपन्न हुआ। 10 दिवसीय इस वार्षिक शिविर में  स्कूल, कॉलेज व यूनिवर्सिटी के 551 कैडेट्स ने हिस्सा लिया। वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में भारत की अनेकता में एकता की झलक देखने को मिली। शिविर के समापन अवसर पर जवाहर नवोदय विद्यालय  कुनिहार के प्रिंसिपल के.के. यादव और सूबेदार मेजर की पत्नी कुसुम गुलेरिया ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। 
 
 
इस मौके पर एनसीसी फर्स्ट बटालियन के ले. कर्नल विनोद कुमार, सूबेदार मेजर दिनेश गुलेरिया, नायब सूबेदार बलविंद्र सिंह, बीएचएम गीतानंद, सीएचएम मनोहर, पीआई स्टाफ और स्कूल, कॉलेज व यूनिवर्सिटी से आए एएनओ मौजूद रहे। 
 
 
सीनियर सेकेंडरी स्कूल डगशाई की एएनओ अंजना ठाकुर ने बताया कि दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के अंतिम दिन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस में पहाड़ी नाटी,  हरियाणवी व पंजाबी डांस, एकल नृत्य, एकल गीत ने सभी का मन मोहा। 
 
 
एनसीसी कैडेट्स ने एक के बाद एक दमदार प्रस्तुतियों से समा बांधा। हिमाचली संस्कृति से रूबरू करवाने के लिए एनसीसी कैडेट्स के लिए हिमाचली धाम का आयोजन किया गया।
 
 
सूबेदार मेजर दिनेश गुलेरिया और बटालियन हवलदार मेजर गीतानंद ने पंगत में बैठकर खाना खाने और हाथ से खाना खाने के फायदे के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। समापन अवसर पर मुख्यातिथि ने फायरिंग, ड्रिल, और गतिविधियों में अव्वल रहे कैडेट्स को पुरस्कार बांटे।