एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मांगों को लेकर शिक्षा मंत्री को सौंपा ज्ञापन

एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मांगों को लेकर शिक्षा मंत्री को सौंपा ज्ञापन

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब  25-03-2020

गुरुवार को अखिल भारतीय परिषद पांवटा इकाई ने श्री गुरु गोविंद सिंह जी महा विद्यालय की  प्रधानाचार्य वीना राठौर के माध्यम से प्रदेश के शिक्षा मंत्री को ज्ञापन सौंपा।

जिसमें छात्रों ने परीक्षा परिणामों मे देरी करने , पेपर चेकिंग प्रक्रिया मे गड़बड़ी को दूर करना और केंद्रीय विश्वविधालय मे स्थायी परिसर का निर्माण शीघ्र शुरू करने को लेकर अपनी मांगे रखी है। साथ ही सभी शेक्षणिक संस्थानों मे शिक्षक व गैर शिक्षक के रिक्त पदों को भरने की मांग भी  की।

इसी दौरान एबीवीपी के कार्यकर्ताओं  ने मांग की है फ़र्ज़ी डिग्री व भ्रष्टाचार मे संलिप्त निजी विश्वविद्यालयों पर कड़ी करवाई की जाए। इसी दौरान इकाई अध्यक्ष अंजू बाला, इकाई सचिव भार्गव तोमर, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कुणाल शर्मा, पंकज सिमरन, पूनम, अमित,रवीना, अच्छर आदि मौजूद रहे।