एसडीएम के बाद अब तहसीलदार का भी तबादला, लोगों की बढ़ी मुश्किलें
प्रीति चौहान - पांवटा साहिब 25-03-2020
पांवटा साहिब में प्रशानिक दफ्तर खाली हो रहे हैं। एसडीएम के पश्चात अब तहसीलदार का भी तबादला हो गया है। दोंनो ही रिक्त पद बड़े ही महत्वपूर्ण है ऐसे में इनके खाली होने के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
यही नही बल्कि दूरदराज के क्षेत्रों से पहुंचने वाले लोग अब परेशानी का सबब बन कर रह गए। आपको बताते चलें कि
उपमंडल पांवटा साहिब में एस डी एम एल आर वर्मा पहले ही आयुक्त नगर निगम सोलन भेजे जा चुके हैं जिन्हें 1 महीने से अधिक हो चुका है।
उसके उपरांत ही अब उपमंडल पांवटा साहिब के तहसीलदार कपिल तोमर का भी तबादला कर दिया गया है जिसके कारण उपमंडल पांवटा साहिब में पहुंचने वाले दूरदराज और आसपास के क्षेत्र के लोगों की परेशानियां बढ़ रही हैं।
बता दें की SDM कार्यालय और तहसील में कई प्रकार के सर्टिफिकेट और अन्य कामों के लिए लोग बड़ी संख्या में पहुंचते हैं जिन्हें निराश होकर वापस लौटना पड़ रहा है।
हालांकि उपमंडल पांवटा साहिब में नायब तहसीलदार इंद्र कुमार दोनों ही रिक्त पदों के बाद काम संभाले का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन उपमंडल पांवटा साहिब में न केवल शहरी बल्कि 36 से अधिक पंचायतों के लोग यहां पहुंचते हैं जिन्हें अलग-अलग कामों के लिए एसडीएम कार्यालय और तहसील कार्यालय में आना पड़ता है।
वही इस बारे में आम लोगों का कहना है कि पिछले कई दिनों से ना तो एसडीएम कार्यालय में लोगों के काम हो पा रहे हैं और ना ही अब तहसील में हो पाएंगे एक और आर एल ए और ऑफिस के सभी काम ठप्प हो गए।
वही इस बारे में जब नायब तहसीलदार इंद्र कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि एसडीएम पांवटा के बाद तहसीलदार पांवटा साहिब का भी तबादला हो गया है उन्होंने कहा कि वह प्रयास कर रहे हैं कि लोगों को परेशानी ना हो लेकिन उपमंडल पांवटा साहिब में काम बहुत ज्यादा है।