एम्स में आज से बैठेगा एमबीबीएस का पहला बैच
यंगवार्ता न्यूज़ - बिलासपुर 01-01-2021
वर्ष 2021 का पहला दिन बिलासपुर के लिए खुशियों से भरा हुआ है। यह खुशखबरी बिलासपुर के कोठीपुरा स्थित एम्स को लेकर है। एम्स कोठीपुरा में पहली जनवरी, 2021 से एमबीबीएस की कक्षाएं शुरू होंगी।
इसके लिए एम्स प्रबंधन की ओर से तमाम औपचारिकताएं पूरी करने के बाद कक्षाएं शुरू कर दी जाएंगी। पिछले करीब दो साल से कोठीपुरा एम्स में ओपीडी के साथ ही कक्षाओं के शुरू होने को लेकर चर्चाओं का दौर था, लेकिन अब पहली जनवरी 2021 से यहां पर कक्षाएं शुरू हो जाएंगी।
जिला बिलासपुर के कोठीपुरा में करीब 15 सौ करोड़ की लागत से एम्स का निर्माण किया जा रहा है। वर्ष 2019 में वर्तमान में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा कोठीपुरा एम्स का शिलान्यास किया था।
प्रदेश ही बल्कि अन्य बाहरी राज्यों के 49 स्टूडेंट्स ने एम्स कोठीपुरा में एडमिशन ली है। हालांकि अभी तक इन स्टूडेंट्स की क्लासेज वर्चुअल के माध्यम से ही चलेंगी। बाकायदा इन स्टूडेंट्स को सात दिनों के क्वारंटाइन में भी रखा जाएगा, अन्य नियमों की भी पालना करनी होगी।
एम्स कोठीपुरा में वर्तमान में 52 चिकित्सक भी ज्वाइन कर चुके हैं। उधर, डा. राकेश सहगल, नोडल आफिस, एम्स कोठीपुरा ने बताया कि पहली जनवरी से एम्स कोठीपुरा में कक्षाएं शुरू होंगी।
विभिन्न राज्यों के 49 स्टूडेंट्स कोठीपुरा पहुंच चुके हैं। एम्स में ओपीडी भी जनवरी माह के अंत तक शुरू होने की पूरी संभावना है।