एसडीएम व प्रशासन की अध्यक्षता में होला मोहल्ला मेले को लेकर बैठक का आयोजन 

उपमंडल पांवटा साहिब के गुरुद्वारा मीटिंग हॉल में एसडीएम व स्थानीय प्रशासन की अध्यक्षता में तीन दिन तक चलने वाला होला मोहल्ला मेले को लेकर एक बैठक का आयोजन

एसडीएम व प्रशासन की अध्यक्षता में होला मोहल्ला मेले को लेकर बैठक का आयोजन 

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब   07-03-2022

उपमंडल पांवटा साहिब के गुरुद्वारा मीटिंग हॉल में एसडीएम व स्थानीय प्रशासन की अध्यक्षता में तीन दिन तक चलने वाला होला मोहल्ला मेले को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में होला मोहल्ला को लेकर आने वाली समस्याओं को लेकर चर्चा की गई। वहीं संगतों का भी खासा ध्यान रखा जाए,ताकि इस मेले में उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी न आये,इस बात पर भी चर्चा की गई। जिसमें प्रमुख बिंदु रखे व सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए ।

इस दौरान कमेठीयों का भी गठन किया गया। जिसकी अध्यक्षता एसएचओ पांवटा व ईओ नगर परिषद देखेंगे। तहसीलदार वेद प्रकाश अग्निहोत्री ने कहा कि मेले के तीन दिन में शहर को बांट दिया जाए ताकि यातायात व्यवस्था भी सुचारू रह सके। वहीं मेले के दौरान प्राथमिक   उपचार की भी पूरी व्यवस्था रहेगी ताकि किसी भी होनी को टाला जा सके ।

मीडिया से बात करते हुए एसडीएम विवेक महाजन ने होली मेले की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज मेले के आयोजन को लेकर बैठक का आयोजन हुआ,जिसमें प्रमुख बिंदु पर चर्चा की गई है,इस दौरान आईपीएच,बिजली विभाग,पुलिस,स्थानीय प्रशासन, नगर परिषद के सभी कर्मचारी मौजूद रहे।

सर्वप्रथम यातायात व्यवस्था सही रहे इसके लिए पार्किंग की उचित व्यवस्था की गई है,वहीं शहर में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे,मेले में पीने के पानी की उचित व्यवस्था नगर परिषद मैदान में की जाएगी,इसके अतिरिक्त मोबाइल लेटरिंग बाथरूम की भी उचित व्यवस्था होगी,दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियां उपलब्ध रहेगी ।

वहीं प्राथमिक उपचार के लिए पार्षद डॉक्टर रोहताश नागिया को यह जिम्मेदारी दी गयी है,तीन दिनों तक मेले की धूम रहेगी जिसमें वाई पॉइंट से गुरुद्वारा मैदान तक कोई रेहड़ी-फड़ी नही लगेगी ।

इस मौके पर पांवटा एसडीएम विवेक महाजन,डीएसपी बीर बहादुर,नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी,चेयरमैन ओपी कटारिया,चेयरपर्सन निर्मल कौर,पार्षद मधुकर डोगरी,पार्षद रोहताश नागिया,एसएचओ पांवटा साहिब,गुरुद्वारा प्रबन्धन जागीर सिंह,प्रधान जत्थेदार हरभजन सिंह व अन्य लोग मौजूद रहे।