ऑक्सीजन की कमी से कर्नाटक के जिला अस्पताल में 24 मरीजों की मौत

ऑक्सीजन की कमी से कर्नाटक के जिला अस्पताल में 24 मरीजों की मौत
न्यूज़ एजेंसी - चेन्नई 03-05-2021
 
कर्नाटक के चामराजनगर जिले से बेहद दुखद खबर आ रही है। यहां जिला अस्पताल में पिछले 24 घंटे के दौरान 24 मरीजों ने दम तोड़ दिया। इनमें कोरोना संक्रमित मरीज भी शामिल थे। बताया जा रहा है कि इन मरीजों की मौत ऑक्सीजन की कमी के साथ-साथ अन्य कारणों से हुई है।
 
मंत्री एस सुरेश का कहना है कि ऑडिट रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, जिसके बाद मौत की असल वजह पता लग सकेगी। चामराजनगर जिला अस्पताल में हुए हादसे के बाद मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने जिला कलेक्टर से बात की। साथ ही, मंगलवार (4 मई) को आपातकालीन कैबिनेट बैठक बुलाने की जानकारी दी।
 
चामराजनगर के जिला इंचार्ज मंत्री एस सुरेश ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।