मार्केट में आया 50 मेगापिक्सल कैमरा और कम कीमत का पोको M4 5G 

पोको ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Poco M4 5G को लॉन्च कर दिया है। फ़ोन में हमे काफी कमाल के फीचर्स देखने को मिलते हैं। डिज़ाइन की बात करें तो लुक्स के मामले में भी यह फ़ोन काफी शानदार है। फोन दमदार कैमरा, प्रोसेसर और बड़ी बैटरी से लेस है। सेफ्टी के लिए फ़ोन में IP52 रेटिंग देखने को मिलती है

मार्केट में आया 50 मेगापिक्सल कैमरा और कम कीमत का पोको M4 5G 

 

न्यूज़ एजेंसी - नई दिल्ली  01-05-2022

 

 

पोको ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Poco M4 5G को लॉन्च कर दिया है। फ़ोन में हमे काफी कमाल के फीचर्स देखने को मिलते हैं। डिज़ाइन की बात करें तो लुक्स के मामले में भी यह फ़ोन काफी शानदार है। फोन दमदार कैमरा, प्रोसेसर और बड़ी बैटरी से लेस है। सेफ्टी के लिए फ़ोन में IP52 रेटिंग देखने को मिलती है।

 

आइए जानते है इस फ़ोन की कीमत और ख़ास फीचर्स के बारे में स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो डिवाइस में 6.58 इंच की फुल HD+ LCD डिस्प्ले देखने को मिलती है। स्मूथनेस के लिए फ़ोन में 90Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। फ़ोन में आउट ऑफ़ दी बॉक्स Android 12 पर बेस्ड MIUI 13 मिलती है। प्रोटेक्शन के लिए फ़ोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का इस्तेमाल किया गया है। फ़ोन को पावर देने के लिए इसमें ऑक्टा कोर MediaTek Dimensity 700 SoC प्रोसेसर मिलता है।

 

फोटोग्राफी के लिए फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलता है जिसका अपर्चर f/1.8 है साथ ही फ़ोन में एक f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का सेकंडरी कैमरा मिलता है। सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए इसमें सामने की तरफ f/2.45 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है।

 

18W फास्ट चार्जिंग के साथ फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। कीमत की बात करें तो इस डिवाइस को आप 12,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं जिसमे आपको 4GB RAM और 64GB स्टोरेज मिलने वाली है। वहीं इसके दूसरे वेरिएंट 6GB RAM और 128GB वाले मॉडल की कीमत 14,999 रुपये है।

 

फोन 5 मई से ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर दोपहर 12 बजे से खरीद के लिए उपलब्ध होगा। फ़ोन तीन कलर ऑप्शन Cool Blue, Power Black और Yellow कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।