ओपीएस की मांग को लेकर स्वास्थ्य कर्मचारियों ने काली पट्टियां बांधकर जताया विरोध

पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर एनपीएस कर्मचारियों ने पांवटा साहिब सिविल अस्पताल में काली पट्टियां बांधकर विरोध जताया

ओपीएस की मांग को लेकर स्वास्थ्य कर्मचारियों ने काली पट्टियां बांधकर जताया विरोध

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब    23-02-2022

पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर एनपीएस कर्मचारियों ने पांवटा साहिब सिविल अस्पताल में काली पट्टियां बांधकर विरोध जताया।

बता दे कि हिमाचल प्रदेश में एनपीएस कर्मचारी सरकार से पुरानी पेंशन बहाली की लगातर मांग कर रहे हैं,लेकिन सरकार ने मांगों को एभी भी नजरअंदाज कर रही है ।

जिसको लेकर पूरे प्रदेश में एनपीएस कर्मचारी काली पट्टियां बांधकर विरोध दर्ज कर रहे है। बुधवार को सिविल अस्पताल पांवटा साहिब में एनपीएस कर्मचारियों ने काली पट्टियां बांधकर विरोध किया। 

एनपीएस कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर 23 फरवरी से 3 मार्च तक काली पट्टियां बांधकर विरोध कर रहे है। इस दौरान श्याम लाल ढिल्लो,सुनीता शर्मा,सविता ठाकुर, अलका शर्मा, प्रीति ककड़, किरण ठाकुर, नाजिम, राकेश कुमार, मनीष कुमार, बली राम, श्याम, राम लाल, फूल सिंह, शीला देवी‌ व रुबीना आदि मौजूद थे।