चंबा के सलूणी में बरसाती नाले में आई बाढ़ में फंसे 195 विद्यार्थी , फिर जो हुआ जानिए

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के सलूणी क्षेत्र में बुधवार को मंगली नाले का अचानक जलस्तर बढ़ने से सीनियर सेकेंडरी स्कूल मंगली के 195 स्टूडेंट फंस गए

चंबा के सलूणी में बरसाती नाले में आई बाढ़ में फंसे 195 विद्यार्थी , फिर जो हुआ जानिए

 
यंगवार्ता न्यूज़ - चंबा  28-06-2023

 

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के सलूणी क्षेत्र में बुधवार को मंगली नाले का अचानक जलस्तर बढ़ने से सीनियर सेकेंडरी स्कूल मंगली के 195 स्टूडेंट फंस गए। 
 
 
स्कूल से छुट्टी होने के बाद जब वे घरों को लौटने के लिए स्कूल से कुछ ही दूरी पर स्थित नाले को पार कर रहे थे तो अचानक जलस्तर बढ़ना शुरू हो गया, जिसे देखकर विद्यार्थी सहम गए। 
 
 
मौके पर मौजूद अध्यापकों और अन्य ग्रामीणों ने विद्यार्थियों को नाले के एक छोर से दूसरे छोर पर बड़ी मशक्कत के बाद पहुंचाया। गौरतलब है कि कंधवारा पंचायत के आसपास के कई गांवों से विद्यार्थी 500 मीटर से लेकर 2 किलोमीटर तक का सफर तय करके मंगली स्कूल पहुंचते हैं। 
 
विद्यालय तक पहुंचने से पहले उन्हें मंगली नाला पार करना पड़ता है। पिछले साल बारिश के दौरान नाले में बनी पुलिया बढ़े जलस्तर की भेंट चढ़ गई थी, 
 
 
जिसे अभी तक नहीं बनाया जा सका है। ऐसे में यहां से होकर आवाजाही करने वाले लोगों को जान जोखिम में डालकर नाला पार करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने सलूणी प्रशासन से पुलिया का निर्माण जल्द करवाने की मांग उठाई है, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।