अंकिता नेगी - पांवटा साहिब 25-12-2021
हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू करवाने की मांग को सरकार के समक्ष प्रमुखता से उठा रहा है और इसे लागू करने का पूरा प्रयास कर रहा है। यह बात हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्रांत महामंत्री डाॅ. मामराज पुंडीर ने पांवटा साहिब में आयोजित पत्रकार वार्ता में कही।
इस दौरान उन्होंने कहा कि ओपीएस इस समय कर्मचारियों का सबसे बड़ा मुद्दा है इसलिए महासंघ भी इस मुद्दे पर सरकार से लगातार बातचीत कर रहा है और मांग पूरी होने तक संघर्षरत रहेगा। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ देश हित को सर्वोपरि रखकर काम करता है इसलिए बाकी सभी कर्मचारी संगठनों से अलग है।
उन्होंने कहा कि कि वर्तमान की जयराम सरकार ने महासंघ की मांगों को प्राथमिकता से लिया और बहुत सी मांगे पूरी भी की जिसमें पीटीए और पेट को नियमित करने के साथ साथ जिले से बार सेवाएं देने वाले शिक्षकों की 13 साल की पाबंदी को दूर किया।
उन्होंने कहा कि सरकार ने वेतन आयोग लागू कर लाखों कर्मियों को बड़ा तोहफा दिया है और जो शेष मांगे बची है जिसमे एसएमसी के लिए नीति सहित अन्य कुछ मांगे शामिल है, उन्हे भी जनवरी माह के पहले सप्ताह में हाई पावर कमेटी की बैठक में रखा जाएगा ताकि वह जल्द पूरा हो सके।
इस दौरान डाॅ मामराज पुंडीर के साथ महासंघ के सिरमौर जिला के अध्यक्ष विजय कंवर सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।