ओवरस्पीड और गलत लेन में वाहन चलाने पर पुलिस ने 147 वाहनों के चालान काट वसूला 2.32 लाख जुर्मना.....

पावंटा साहिब में आये दिन ही सड़क हादसे होते है लेकिन माना जा रहा है की अब कुछ कम हुए है। ओवरस्पीडिंग के कारण सड़क दुर्घटनाओं के मद्देनजर पिछले 2 सप्ताह में ओवरस्पीडिंग के खिलाफ पावंटा पुलिस नें एक अभियान शुरू

ओवरस्पीड और गलत लेन में वाहन चलाने पर पुलिस ने 147 वाहनों के चालान काट वसूला 2.32 लाख जुर्मना.....

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब      24-12-2022

पावंटा साहिब में आये दिन ही सड़क हादसे होते है लेकिन माना जा रहा है की अब कुछ कम हुए है। ओवरस्पीडिंग के कारण सड़क दुर्घटनाओं के मद्देनजर पिछले 2 सप्ताह में ओवरस्पीडिंग के खिलाफ पावंटा पुलिस नें एक अभियान शुरू किया,जिसके मद्देनजर 147 वाहनों के चालान किये है। 

डीएसपी रमाकांत नें बताया की पिछले दो सप्ताह से पुलिस नें ओवरस्पीड वाहनों पर शिंकजा कसने के लिए यह अभियान शुरू किया। खास तौर पर बिना नंबर प्लेट के वाहनों पर पैनी नजर रखी।

उनका कहना है की बिना नंबर प्लेट के वाहनों के खिलाफ एक अभियान शुरू किया। क्योंकि पिछले कुछ समय से चोरी और स्नैचिंग की घटनाओं के विश्लेषण से यह पता चला है कि अपराधी बिना नंबर प्लेट का उपयोग कर रहे है। चोरी व झपटमारी में बचने के लिए अधिकतर बिना नंबर प्लेट के वाहनो का उपयोग किया जा रहा है।

इसके अलावा, दुर्घटना के आंकड़ों के विश्लेषण के बाद यह पता चला है कि अधिकतम गलत जगह पार्किंग और गलत लेन में प्रवेश के कारण दुर्घटनाएं होती हैं। इसलिए इसे रोकने के लिए एक अभियान भी आज से शुरू किया गया है। 

जिसमें शनिवार और रविवार को लोगों को चेतावनी दी जाएगी और गलत लेन में वाहन न चलाने की सलाह दी जाएगी, फिर अगले एक सप्ताह तक  उल्लंघन के लिए जुर्माना लगाया जाएगा।

रमाकांत ठाकुर नें बताया की ओवरस्पीड और गलत लेन में चलने वाले चालकों को बख्शा नही जाएगा। इस दौरान 147 वाहनों के चालान कर 2.32 लाख जुर्माना वसूल किया गया।