औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में कार्यरत डेढ़ लाख से ज्यादा हिमाचली विधानसभा चुनावों में अहम भूमिका करेंगे अदा
हिमाचल के प्र्रमुख औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में कार्यरत डेढ़ लाख से ज्यादा हिमाचली विधानसभा चुनावों में अहम भूमिका अदा करने वाले है। हिमाचल के तकरीबन हर विधानसभा क्षेत्र के मूल निवासी जो कि बद्दी बरोटीवाला व नालागढ़ (बीबीएन) के कारखानों की रीढ़ बनकर काम कर रहे है
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 12-11-2022
हिमाचल के प्र्रमुख औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में कार्यरत डेढ़ लाख से ज्यादा हिमाचली विधानसभा चुनावों में अहम भूमिका अदा करने वाले है। हिमाचल के तकरीबन हर विधानसभा क्षेत्र के मूल निवासी जो कि बद्दी बरोटीवाला व नालागढ़ (बीबीएन) के कारखानों की रीढ़ बनकर काम कर रहे है, यह जागरूक उद्योग कर्मी अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए बाकायदा अपने अपने हलकों के लिए रवाना हो चुके हैं।
मतदान के दिन अवकाश घोषित होने के बाद उद्योगपतियों ने भी कारखानों में छुट्टी कर दी है। मसलन शनिवार को बीबीएन के उद्योगों में सन्नाटा छाया रहेगा। शुक्रवार को वोटिंग के लिए रवाना हो रहे हिमाचलियों की खासी तादाद बस अड्डे , टैक्सी स्टैंड पर नजर आई, यात्रियों की तादाद को बढ़ते देख जहां निगम ने अतिरिक्त बसें चलाई है, वहीं निजी बसें व टैक्सियों की भी खूब भरमार बद्दी नालागढ़ में रही। (एचडीएम)
उद्योगों में कार्यरत हिमाचली तकरीबन प्रदेश के हर जिला से है, जिनकी अहमियत को प्रत्याशी बखूबी समझते है। यही वजह रही है कि उन्हें लाने व ले जाने के लिए वाहनों की व्यवस्था की गई है। बीते लोकसभा व विधानसभा चुनाव में भी इन मतदाताओं के लिए इसी तरह से इंतजाम किए गए थे।
बद्दी, बरोटीवाला व नालागढ़ के उद्योगों में कांगड़ा, चंबा, हमीरपुर, मंड़ी , कुल्लू, बिलासपुर, ऊना, शिमला जिला सहित अन्य जिलों से लोग कार्यरत है। शुक्रवार शाम को उद्योग से छुट्टी होते ही उद्योग कर्मचारी मतदान के लिए अपने -अपने विधानसभा क्षेत्रों के लिए रवाना कर गए हैं।
बीबीएन में कार्यरत हिमाचलियों की अहमियत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि चुनाव लडऩे के इच्छुक सियासतदानों ने चुनाव से करीब दो-तीन महीने पहले ही संपर्क साधना शुरू कर दिया था। कई उद्योग कर्मी कल अपने विधानसभा क्षेत्र में पहुंचेगे और रविवार को वापस लौंटेंगे।
विधानसभा चुनाव-2022 के लिए 12 नवंबर को होने वाले मतदान के दृष्टिगत प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में भी इस दिन सार्वजनिक अवकाश रहेगा। इस संबंध में मुख्य सचिव हिमाचल प्रदेश आरडी धीमान द्वारा अधिसूचना जारी की गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सोलन कृतिका कुलहरी ने बताया कि नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स अधिनियम, 1881 की धारा-25 के तहत दिहाड़ीदारों के लिए भी यह सवेतन अवकाश होगा।
अधिसूचना के अनुसार प्रदेश सरकार के सभी कर्मचारियों के साथ-साथ विभिन्न बोर्डों, निगमों, शिक्षण संस्थानों तथा औद्योगिक संस्थानों के कर्मियों के लिए भी यह अवकाश रहेगा।
विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में निवास कर रहे उन कर्मचारी मतदाताओं को विशेष आकस्मिक अवकाश देय होगा, जो अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए उन विधानसभा क्षेत्रों में जाना चाहते हैं, जिनके वे मतदाता हैं। इसके लिए इन कर्मचारी मतदाताओं को संबंधित पीठासीन अधिकारी से मतदान करने के संबंध में प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करना होगा। इस संबंध में सभी अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।