औरत की कोमलता और दया को उसकी कमजोरी न समझे राउत : कंगना रणौत
यंगवार्ता न्यूज़ - मनाली 16-09-2020
पांच दिन बाद मनाली में घर वापसी के बाद 10 दिनों के लिए होम क्वारंटीन कंगना रणौत मुंबई की लड़ाई जारी रखे हुए हैं। शिवसेना नेता संजय राउत से पंगेबाजी के चलते मुंबई में तोडे़ गए उनके दफ्तर का गुस्सा कंगना में अभी तक सुलग रहा है।
मनाली की ठंडी वादियों में पहुंचने पर भी कंगना के तेवर पहले की तरह तल्ख हैं। सोशल मीडिया पर कंगना ने शिवसेना को चेतावनी भरे अंदाज में कहा कि औरत की कोमलता और दया को अक्सर उसकी कमजोरी समझा जाता है, लेकिन किसी को इस हद तक न ले जाया जाए जहां उसके पास खोने को कुछ न हो।
ऐसे लोग बहुत खतरनाक और जानलेवा हो जाते हैं। वहीं, जया बच्चन द्वारा संसद में कंगना द्वारा बॉलीवुड को बदनाम करने का सवाल उठाने पर कंगना ने उल्टा जया बच्चन पर ट्वीट कर हमला बोला कि अगर उनके बच्चों श्वेता या अभिषेक के साथ सुशांत की तरह घटना पेश आती तो भी क्या उनकी प्रतिक्रिया ऐसी ही होती।
वहीं कंगना ने करण जौहर या उनके पिता द्वारा फिल्म इंडस्ट्री को खड़ा करने पर सवाल उठाए। उन्होंने पीएम मोदी से मिलकर फिल्मों के जूनियर कलाकारों व मजदूरों की स्थिति बताने की बात भी कही है।