कुकर्म के बाद 4 साल के मासूम की निर्मम हत्या मामले में 1 गिरफ्तार
रेखा शर्मा - बीबीएन 10-06-2021
प्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन के साथ साथ क्राईम सिटी बद्दी में एक और निर्मम हत्याकांड का मामला सामने आया है।
मानवता के शर्मसार करने के साथ साथ इस दिल दहला देने वाले इस मामले में एक 4 साल के मासूम के साथ कुकर्म के बाद उसे मौत के घाट उतार दिया गया।
मासूम का शव उसकी झुगी से 250 मीटर दूर बोरे में बरामद हुआ। जिसकी गला घोंटकर निर्मम हत्या की गई है। बीती 8 जून को बच्चे की मां द्वारा गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाने के बाद पुलिस इस मामले में जांच में जुटी थी। जिसके बाद पुलिस को बोरे में से बच्चे का शव बरामद हुआ।
पुलिस ने इस मामले में 1 आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि 2 अन्य लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्ट मार्टम के लिए आईजीएमसी शिमला भेजा है और रिपोर्ट में कुकर्म की भी सही पुष्टि होगी।
जिला पुलिस ने जांच के लिए फोरेंसिक टीम को भी बुलाया है ताकि अहम सुराग जुटाए जा सकें। जानकारी के अनुसार उर्मिला पत्नी राज कुमार निवसी बरेली यूपी जो कि झाड़माजरी के दवा उद्योग सर्वोत्तम केयर में काम करती है ने बताया कि जब वह 8 जून को डयूटी से वापिस आई तो उसका 4 साल का बेटा लवकुश कमरे में नहीं था।
उसने हर जगह उसकी तलाश की लेकिन उसका कोई अतापता नहीं चला, जिस पर उसने बरोटीवाला पुलिस स्टेशन में बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। अगले दिन जांच में जुटी पुलिस को उर्मिला की झुगी से 250 मीटर दूर बोरे में 4 साल के मासूम का शव बरामद हुआ।
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मासूम की गला घोंटकर हत्या कर शव को बोरे में डालकर फेंक दिया गया। पुलिस को कुकर्म का भी शक है लेकिन इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में होगी।
बहरहाल पुलिस ने आईपीसी की धारा 363 व 302 के तहत मामला दर्ज करके हुक्म सिंह (22) पुत्र सतपाल सिंह निवासी बरेली यूपी को गिरफ्तार किया है।
एसपी बद्दी रोहित मालपानी ने बताया कि मृतक बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी शिमला भेजा गया है और जांच के लिए फोरेंसिक टीम भी बुलाई गई है।
पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है और दो को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कुकर्म और मौत के असली कारणों की पुष्टि होगी। बहरहाल पुलिस मामले के सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच कर रही है।