कांगड़ा के कोरोना वायरस पॉजिटिव के संपर्क में आए चंबा के 27 लोग
यंगवार्ता न्यूज़ - काँगड़ा 06 April 2020
हिमाचल के चंबा जिले के 27 लोग कोरोना पॉजिटिव तब्लीगी जमात के युवक के संपर्क में आए हैं।
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इनके सैंपल लेकर जांच के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज भेजे हैं। सभी 27 लोगों को क्वारंटीन केंद्र में भेज दिया गया है।
कांगड़ा जिले का तब्लीगी जमात का युवक 17 से 20 मार्च तक चंबा के साहो क्षेत्र में ठहरा था। इस दौरान क्षेत्र के 27 लोग उसके संपर्क में आए थे।
युवक की रिपोर्ट कोरोना वायरस पॉजिटिव आने के बाद जिला चंबा प्रशासन भी सतर्क हो गया है। पूरे इलाके में सख्ती बढ़ा दी गई है। हर आने-जाने वाले पर नजर रखी जा रही है।
स्वास्थ्य विभाग ने भी साहो क्षेत्र में सतर्कता बढ़ा दी है। पंचायत प्रधान ने भी देर रात को सोशल मीडिया में वीडियो जारी कर क्षेत्र के लोगों से अपने घरों में ही रहने की अपील की।
उन्होंने वीडियो संदेश में यह भी कहा कि सभी लोग सरकार और प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें।
लोगों की जरूरत का सारा सामान उनके घर पहुंचा दिया जाएगा।
उधर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश गुलेरी ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव युवक के संपर्क में आए 27 लोगों के सैंपल जांच के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज भेजे हैं। 11 सैंपल तीसा से भी लिए गए हैं। इनकी रिपोर्ट अभी आना बाकी है।