कंगना के पिता अमरदीप ने केंद्र सरकार से अपनी बेटी को सुरक्षा प्रदान करने की उठाई मांग
यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी 05-09-2020
बॉलीवुड क्वीन कंगना रणौत के पिता अमरदीप ने केंद्र सरकार से अपनी बेटी को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि मुंबई में शिवसेना के सांसद की टिप्पणी से उन्हें चिंता सता रही है। ऐसे में उनका सरकार से आग्रह है कि उनकी बेटी की सुरक्षा बढ़ाई जाए।
उधर, सरकाघाट के विधायक कर्नल इंद्र सिंह ठाकुर ने भी कंगना के पिता की बात का समर्थन करते हुए कंगना को सुरक्षा प्रदान करने की केंद्र सरकार से मांग की है।
विधायक ने कहा कि शिवसेना के सांसद संजय राउत संकीर्ण सोच का परिचय दे रहे हैं। उन्होंने कंगना के बयान को सही ठहराते हुए कहा कि मुंबई किसी के बाप की जागीर नहीं है।
मुंबई पर सबका हक है। कहा कि हिमाचल की जनता कंगना के साथ है। कंगना को मिल रही धमकियों को देखते हुए प्रदेश व केंद्र सरकार कंगना को उचित सुरक्षा प्रदान करे।
बता दें कि अभिनेता राजन सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में दिए गए बयानों से कंगना और शिव सेना में विवाद छिड़ गया है।
बीते दिन बॉलीवुड क्वीन कंगना रणौत ने महाराष्ट्र में सत्तासीन शिवसेना के सांसद संजय राउत पर उन्हें धमकाने के आरोप के बाद कहा था कि वे मुंबई आ रही हैं। किसी में हिम्मत है तो रोक लें। कंगना ने सोशल मीडिया में नौ सितंबर को मुंबई जाने का फैसला लिया है।
उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि मैं देख रही हूं कि बहुत से लोग मुझे मुंबई वापस नहीं आने के लिए धमकी दे रहे हैं। इसलिए 9 सितंबर को मुंबई की यात्रा करने का फैसला किया है।
मैं उस समय पोस्ट करूंगी, जब मैं मुंबई हवाई अड्डे पर उतरूंगी। कंगना ने कहा कि सोशल मीडिया में शिवसेना संजय राउत ने उन्हें मुंबई न आने की खुली धमकी दी है।