कांग्रेस के 28 टिकट फ़ाइनल , 40 पर चल रहा मंथन , कांगड़ा और मंडी जिलों की सीटों पर फंसा पेंच

कांग्रेस पार्टी ने हिमाचल की 68 विधानसभा सीटों में 28 पर अपने उम्मीदवार फाइनल कर दिए हैं। इनके नाम की बस औपचारिक घोषणा बाकी है। इन 28 उम्मीदवारों में पार्टी के मौजूदा विधायक के अलावा पूर्व मंत्री, एक पूर्व प्रदेशाध्यक्ष और ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ( एआईसीसी ) के दो सेक्रेटरी शामिल है

कांग्रेस के 28 टिकट फ़ाइनल , 40 पर चल रहा मंथन , कांगड़ा और मंडी जिलों की सीटों पर फंसा पेंच

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  15-10-2022
 
कांग्रेस पार्टी ने हिमाचल की 68 विधानसभा सीटों में 28 पर अपने उम्मीदवार फाइनल कर दिए हैं। इनके नाम की बस औपचारिक घोषणा बाकी है। इन 28 उम्मीदवारों में पार्टी के मौजूदा विधायक के अलावा पूर्व मंत्री, एक पूर्व प्रदेशाध्यक्ष और ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ( एआईसीसी ) के दो सेक्रेटरी शामिल है। पार्टी की ओर से टिकटों की पहली लिस्ट एक-दो दिन में जारी हो सकती है। राज्य की बाकी 40 सीटों पर अभी माथापच्ची जारी है। 
 
 
हालांकि इन 40 में से 11 सीटों पर भी नाम लगभग फाइनल हो चुके हैं और आखिरी पलों में कोई उलटफेर नहीं हुआ तो इन 11 सीटों के कैंडिडेट भी तय हैं।राज्य में जिन 28 सीटों पर कांग्रेस अपने टिकट फाइनल कर चुकी है उनमें कांगड़ा जिले की 6, शिमला की 5, हमीरपुर की 3 और मंडी की 2 सीटें शामिल है। ऊना, सोलन, सिरमौर और बिलासपुर की भी 2-2 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम फाइनल हो गए हैं। चंबा और कुल्लू की एक-एक सीट पर भी नाम तय हैं। कबायली जिलों किन्नौर और लाहौल-स्पीति में विधानसभा की एक-एक सीट है और इन दोनों ही सीटों पर पार्टी ने कैंडिडेट फाइनल कर लिए हैं। 
 
 
राज्य की जिन 40 सीटों पर टिकटों को लेकर पेंच फंसा है उनमें सबसे ज्यादा कांगड़ा और मंडी जिले की सीटें हैं। कांगड़ा की 15 में से 9 और मंडी जिले की 10 में से 8 सीटों पर माथापच्ची जारी है। चंबा की 4 और शिमला, ऊना, कुल्लू, सोलन और सिरमौर जिले की 3-3 सीटों पर भी कैंडिडेट्स तय नहीं हो पाए हैं। हमीरपुर व बिलासपुर की दो-दो सीटों पर डिस्कशन का दौर चल रहा है। कांग्रेस पार्टी से जुड़े सूत्रों के अनुसार, शिमला जिले की 8 में से 5 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम फाइनल हो चुके हैं। 
 
 
इनमें जुब्बल-कोटखाई सीट से रोहित ठाकुर, रोहड़ू से एमएल ब्राक्टा, रामपुर से नंदलाल, कुसुम्पटी से अनिरुद्ध सिंह और शिमला ग्रामीण विधानसभा सीट से विक्रमादित्य सिंह शामिल हैं। शिमला जिले की शेष 3 सीटों शिमला शहरी, चौपाल और ठियोग सीट पर फिलहाल किसी का नाम फाइनल नहीं है। किन्नौर की इकलौती सीट से भी सिटिंग विधायक जगत सिंह नेगी को ही टिकट मिलेगा। कांगड़ा जिले में विधानसभा की 15 सीटें हैं और इनमें से 6 पर टिकट फाइनल हो चुके हैं। 
 
 
इनमें पालमपुर से आशीष बुटेल, फतेहपुर से भवानी सिंह पठानिया, नूरपुर से अजय महाजन, ज्वाली से चंद्र कुमार, नगरोटा बगवां से रघुवीर सिंह बाली और धर्मशाला से सुधीर शर्मा का नाम फाइनल है। प्रदेश में किसकी सरकार बनेगी, इसका फैसला काफी हद तक कांगड़ा जिला ही करता है। यहां की 15 में से 9 सीटों पर अभी उम्मीदवारों के नाम फाइनल नहीं हुए हैं। इनमें कांगड़ा, इंदौरा, देहरा, जसवां-परागपुर, ज्वालामुखी, जयसिंहपुर, शाहपुर, सुलह और बैजनाथ शामिल है। ये 9 सीटें इस समय भाजपा के पास है।