कांग्रेस नेता बोले नैतिकता बची है तो विधायक पद से त्यागपत्र दे बिंदल

कांग्रेस नेता बोले नैतिकता बची है तो विधायक पद से त्यागपत्र दे बिंदल

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 28-05-2020

राजीव बिंदल का भाजपा अध्यक्ष पद से त्यागपत्र देने के बाद आज जिला मुख्यालय नाहन में सिरमौर कांग्रेस के नेताओं द्वारा संयुक्त पत्रकारवार्ता की गई। इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गंगूराम मुसाफिर ने कहा कि डॉ. राजीव बिंदल का भाजपा अध्यक्ष पद से त्यागपत्र देना नाकाफी है।

उन्होंने बताया कि यदि बिंदल के अंदर थोड़ी सी भी नैतिकता शेष बची है तो उन्हें विधायक पद से भी त्यागपत्र दे देना चाहिए। मुसाफिर ने कहा कि भाजपा कार्यकाल में जिस प्रकार वर्दी घोटाला घोटाला , पीपीई घोटाला तथा पांवटा साहिब नगर परिषद में हुए गड़बड़झाले हुए हैं उससे भाजपा नेताओं ने शर्मसार कर दिया है। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि एक तरफ तो देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है जिसके चलते प्रदेश की जनता द्वारा खून पसीने की कमाई कोविड -19 में दी गई है लेकिन भाजपाइयों ने लोगों के पैसों का दुरुपयोग किया है।
पालमपुर की प्रयोगशाला में लिखी गई सियासी पटकथा , बिंदल के इस्तीफे के पीछे शांता का पत्र बम तो नहीं
उन्होंने कहा कि जब से राजनीति में आए हैं तब से ही भ्रष्टाचार में संलिप्त हुए हैं। मुसाफिर ने बताया कि राजीव बिंदल के नाम अरबों रुपए की बेनामी संपत्ति है। कांग्रेस नेताओं पूर्व सीपीएस विनय कुमार , पूर्व विधायक किरनेश जंग चौधरी , जिला कांग्रेस अध्यक्ष अजय बहादुर सिंह , कांग्रेस महासचिव अजय सोलंकी , जिला परिषद अध्यक्ष दिलीप चौहान , इकबाल मोहम्मद, विश्वराज सिंह और संदीप शर्मा आदि नेताओं ने कहा कि भाजपा कार्यकाल में स्वास्थ्य विभाग मे जो घोटाला हुआ है उससे देवभूमि सिरमौर शर्मसार हुई है।

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य निदेशक डॉ. अजय गुप्ता को तो मात्र मोहरा बनाया गया है , जबकि इसके पीछे मास्टरमाइंड भाजपा नेता है। उन्होंने कहा कि लोगों के बीच भाजपा नेताओं द्वारा राशन वितरण किया गया है उसमें भी गड़बड़ झाले हुए हैं।

कांग्रेस नेताओं ने बताया कि जिस प्रकार सरकार के नाक के तले स्वास्थ्य विभाग में करोड़ों रुपए पीपीई किट और सैनिटाइजर की खरीद फरोख्त का मामले सामने आये है उससे साफ जाहिर होता है इसके पीछे भाजपा के ही नेता का हाथ है। कांग्रेस नेताओं ने इस पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच की मांग की है।

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि जिला मुख्यालय नाहन में बन रहे मेडिकल कॉलेज में निर्माण करने वाली न्यू इंडिया कंपनी में भी भाजपा नेताओं की संलिप्तता है। उन्होंने बताया कि पांवटा साहिब में ट्रैक्टर सब्सिडी में भी भारी अनियमितताएं सामने आई है।

रेणुका के विधायक विनय कुमार ने बताया कि मजदूरों को राशन केवल नाहन और पांवटा साहिब में दिया गया है जबकि शिलाई , रेणुका और पच्छाद में भी सैकड़ों श्रमिक है जिन्हें दो जून की रोटी के लिए मोहताज होना पड़ रहा है।