काँगड़ा जिला में पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आए 47 लोगों के लिए सैंपल
यंगवार्ता न्यूज़ - काँगड़ा 07 April 2020
जिला कांगड़ा के गंगथ में कोरोना पॉजिटिव तब्लीगी जमात के युवक के संपर्क में आए 47 लोगों को फिलहाल होम क्वारंटीन कर दिया गया है। साथ ही इन लोगों के सैंपल भी लिए जा रहे हैं।
हालांकि, उक्त युवक के पॉजिटिव आने के बाद ही प्रशासन ने एहतियातन पूरे मोहल्ले को सील कर दिया था और स्वास्थ्य विभाग की टीमें संबंधित व्यक्ति के परिवार के साथ साथ आसपास के परिवारों को भी होम क्वारंटीन करवा रही है।
पीड़ित युवक के संपर्क में आए लोगों की स्वास्थ्य विभाग की टीम सूची बनाने में जुटी है।
खंड चिकित्सा अधिकारी गंगथ (कमनाला) डॉ. नीरजा गुप्ता ने बताया कि सोमवार को 23 लोगों के सैंपल लिए गए थे, जबकि मंगलवार को 24 अन्य लोगों के सैंपल लिए गए हैं।
इनमें छह के करीब वे लोग भी शामिल हैं, जिन्होंने पॉजिटिव युवक से मटर (सब्जी) खरीदे थे। युवक के परिवार का सब्जी के कारोबार से जुड़े होने के चलते गंगथ कस्बे में हड़कंप मचा हुआ है।