कांगड़ा में 25-27 अगस्त तक चलेगा कोविड टीकाकरण महाअभियान
यंगवार्ता न्यूज़ - कांगड़ा 25-08-2021
कांगड़ा जिला में 25 से 27 अगस्त तक कोविड टीकाकरण महाअभियान चलाया जाएगा, जिसमें 25 अगस्त को 281, 26 अगस्त को 283 तथा 27 अगस्त को 264 टीकाकरण केंद्रों में टीकाकरण किया जाएगा। कांगड़ा जिला में वैक्सीन की पहली डोज से वंचित लगभग 95 हजार लोगों का टीकाकरण किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि जिला कांगड़ा में अब तक 92 प्रतिशत व्यक्तियों को कोविड वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है। जिला में 12,13,000 लोगों को वैक्सीन दिए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
जिला में अब तक 11,18,000 व्यक्तियों को कोविड वैक्सीन की प्रथम डोज़ दी जा चुकी है जबकि 3,69,000 व्यक्तियों को वैक्सीन की दोनों डोज़स दी जा चुकी हैं।