यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना 24-01-2022
भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण सहायक उत्पादक केंद्र मोहाली द्वारा भविष्य में पात्र दिव्यांगों व वरिष्ठ नागरिकों को कृत्रिम अंग लगाने के लिए जिला ऊना में शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने बताया कि एलिम्कों और कॉमन सर्विस सेंटर के साथ एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए हैं, जिसके तहत कोई भी पात्र दिव्यांग व वरिष्ठ नागरिक, जिन्हें कृत्रिम अंगों व अन्य उपकरणों की आवश्यकता है, तो वह जन सेवा केंद्रों के माध्यम से पहले पंजीकरण करवाएं, ताकि उनको समय पर उपकरण उपलब्ध करवाये जा सकें।
राघव शर्मा ने कहा कि दिव्यांग व्यक्तियों के पंजीकरण के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी या प्राधिकृत अधिकारी द्वारा जारी चिकित्सा प्रमाण पत्र अनिवार्य है। इसके अलावा दिव्यांग व्यक्तियों व वरिष्ठ नागरिकों हेतू संस्थान के मुखिया/ग्राम प्रधान/तहसीलदार/राज्य द्वारा प्राधिकृत राजस्व प्राधिकरण द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र जिनकी मासिक आय 15 हज़ार रूपये या इससे कम हो, एक फोटोग्राफ एवं निवास प्रमाण पत्र जैसे राशन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड दस्तावेजों होना अनिवार्य हैं।
उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए वेबसाईट https://csclocator.com/ पर लॉग ऑन किया जा सकता है। इसके अलावा ऐप के माध्यम से भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।