यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर 20-07-2022
कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजेंद्र जार द्वारा हमीरपुर में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। पत्रकार वार्ता के दौरान राजेंद्र जार ने देश की केंद्र सरकार को जमकर घेरा। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार देश की जनता को जनविरोधी नीतियां परोस रही है, जिसकी कांग्रेस पार्टी कड़ी निंदा करती है।
जार ने कहा कि जिस प्रकार मोदी सरकार अपने राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ द्वेषपूर्ण तरीके से केंदीय जांच एजेंसियों ईडी , इनकम टैक्स, सीबीआई का दुरुपयोग कर रही है वह बड़ा अलोकतांत्रिक व असंवैधानिक कृत्य है।
नेशनल हेराल्ड मामले में अब कांग्रेस की राष्ट्र अध्यक्षा सोनिया गांधी को ईडी द्वारा जांच के लिए 21 जुलाई का सम्मन किया गया है। इसके विरोध में पार्टी हाईकमान के निर्देशानुसार प्रदेश स्तर पर और 22 जुलाई को जिला स्तर पर धरना-प्रदर्शन आयोजित कर रही है।
जिला कांग्रेस कमेटी हमीरपुर में 22 जुलाई सुबह 11 बजे गांधी चौक हमीरपुर में धरना प्रदर्शन आयोजित करेगी। राजेंद्र जार ने बताया कि 27 जुलाई से प्रदेश में युवा कांग्रेस रोजगार पदयात्रा आरंभ करने जा रही है।
गत 9 अगस्त भारत छोड़ो आंदोलन के दिन जिला कांग्रेस कमेटी जिले भर में 75 किलोमीटर की यात्रा आरंभ करेगी, जो जिले की सभी विधानसभा क्षेत्रों से गुजरेगी। यह कार्यक्रम देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित की जा रही है।
कांग्रेस के लोकप्रिय नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा कार्यक्रम के अंतर्गत महात्मा गांधी की जयंती गत 2 अक्तूबर के दिन कन्या कुमारी से यात्रा आरंभ कर देश भ्रमण करते हुए देश की एकता व अखंडता का संदेश देते हुए श्रीनगर पहुंचेगी।