केंद्र सरकार के पेंशन घटाने के विधेयक के विरोध में सड़कों पर उतरे पूर्व सैनिक , हमीरपुर में किया प्रदर्शन

केंद्र सरकार के पेंशन घटाने के विधेयक के विरोध में सड़कों पर उतरे पूर्व सैनिक , हमीरपुर में किया प्रदर्शन
यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर 28-11-2020
 
भारतीय सेना के जवानों के पेंशन घटाने पर अब तक स्थिति स्पष्ट न होने से आक्रोशित पूर्व सैनिकों ने शनिवार को सुजानपुर ब्लॉक कांग्रेस के बैनर तले विरोध-प्रदर्शन किया।
 
इसमें विधायक राजेंद्र राणा विशेष रूप से उपस्थित रहे। विरोध-प्रदर्शन में मास्क पहनकर सामाजिक दूरी के नियम का पालन किया गया। सुबह ही पूर्व सैनिक व कांग्रेस पदाधिकारी पौड़ियां मोहल्ला वार्ड 1 मंदिर के पास एकत्रित हुए। यहां से सुजानपुर बाजार से होते हुए चिल्ड्रन पार्क तक रैली निकाली।
 
इस दौरान जमकर नारेबाजी की गई। पूर्व सैनिकों ने निर्णय लिया कि अगर केंद्र सरकार पेंशन घटाने संबंधित बिल को लेकर आई तो पूरे देश में पूर्व सैनिक जन आंदोलन छेड़ते हुए इसके विरोध में उतर जाएंगे।
 
सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि पेंशन कटौती मुद्दे की लड़ाई अकेले सैनिकों या उनके परिजनों की नहीं है। इस मुश्किल घड़ी में देश का कर नागरिक उनके साथ खड़ा है।

अगर सरकार ने पेंशन में कटौती संबंधी विधेयक पारित किया तो पूर्व सैनिक प्रदेश के साथ देशव्यापी आंदोलन शुरू करेंगे। बैठक में प्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया के अध्यक्ष अभिषेक राणा, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष कैप्टन ज्योति प्रकाश, पूर्व सैनिक विभाग के संयोजक सूबेदार मदन लाल सहित बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक उपस्थित रहे।