केंद्र सरकार ने राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों को राशन की दुकानें सप्ताह भर खुली रखने के दिए निर्देश
न्यूज़ एजेंसी - नई दिल्ली 17-05-2021
केंद्र सरकार ने राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों को राशन की दुकानें सप्ताह भर खुली रखने का निर्देश दिया है। कुछ राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में लॉकडाउन चल रहा है।
जिसकी वजह से उचित मूल्य की दुकानों (एफपीएस) के कामकाज के घंटों में कमी आ सकती है। इसको मद्देनजर रखते हुए खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग ने एक परामर्श जारी किया गया है।
एडवाइजरी के अनुसार उचित मूल्य की दुकानों पर कोविड गाइडलाइन की पूरी पालना हो। यह भी सुनिश्चित करने का अनुरोध किया गया है कि उचित मूल्य की दुकानों को नियमित बाजार के खुलने के प्रतिबंधित घंटों से अलग छूट दी जाए।