किन्नौर के स्कूलों में शुरू हुआ टीकाकरण , उपायुक्त आदिब हुसैन किया शुभारम्भ 

किन्नौर के स्कूलों में शुरू हुआ टीकाकरण , उपायुक्त आदिब हुसैन किया शुभारम्भ 
यंगवार्ता न्यूज़ - रिकांगपिओ  03-01-2022
 
किन्नौर जिला में आज 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को कोविड वैक्सीनेशन का शुभारम्भ आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रिकांग पिओ से उपायुक्त किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने किया।
 
इस अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रिकांग पिओ, जवाहर नवोदय विद्यालय रिकांग पिओ व एसडी स्कूल रिकांग पिओ के पात्र बच्चों का टीकाकरण किया गया।
 
उपायुक्त किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने कहा कि जिले के सभी ऐसे बच्चे जिनकी आयु 15 से 18 वर्ष के बीच है कि पहचान स्कूल प्रबंधन , ग्राम पंचायत व श्रम विभाग के माध्यम से करवाई गई है। ताकि कोई भी पात्र कोविड टीकाकरण से वंचित न रहे। जिले में इस आयु वर्ग के लगभग 3 हजार बच्चे है जिनका टीकाकरण किया जाना है।
 
स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों के टीकाकरण करने का कार्यक्रम तैयार कर दिया गया है जिसमें मौसम का भी ध्यान रखा गया है ताकि बिना किसी कठिनाई से सभी पात्र बच्चों को टीका लगाया जा सके ऐसे बच्चे जो स्कूलों में शिक्षा ग्रहण नहीं कर रहे है उनका टीकाकरण निकटतम चिकित्सा संस्थानों में किया जाएगा। तथा कोविड टीकाकरण का लक्ष्य 9 जनवरी, 2022 तक पूरा कर लिया जाएगा।
 
हालांकि जिले के बहुत से बच्चे इन दिनों किन्नौर से बहार शिमला, सोलन व अन्य स्थानों में रह रहें है उन्होनें ऐसे सभी बच्चों से भी आग्रह किया कि वे जहां भी रह रहे है वहा अपना कोविड टीकाकरण अवश्य करवाए।
 
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सोनम नेगी ने बताया कि विभाग द्वारा 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के सभी बच्चों के कोविड टीकाकरण की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।
 
उन्होंने कहा कि आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रिकांग पिओं, जवाहर नवोदय विद्यालय रिकांग पिओं, एसडी स्कूल रिकांग पिओं के पात्र बच्चों का कोविड टीकाकरण किया गया कोविड टीकाकरण को लेकर स्कूल वार व अस्पताल वार टीकाकरण कार्यक्रम तैयार किया गया है।
 
इस अवसर पर उप-निदेशक उच्च शिक्षा बंसत मुथ्यान , डॉ. कविराज, टीकाकरण अधिकारी डॉ. अन्वेषा, स्थानीय पाठशाला के प्रधानाचार्य  जिला लाल व अन्य अध्यापक उपस्थित थे।