संगड़ाह में 28 प्रवासी मजदूरों मसीहा बना प्रशासन , मुहैया करवाया राशन

संगड़ाह में 28 प्रवासी मजदूरों मसीहा बना प्रशासन , मुहैया करवाया राशन

यंगवार्ता न्यूज़ - संगड़ाह   17-04-2020

सिरमौर जिला के उपमंडल संगड़ाह के गांव सैंज में लॉक डाउन के चलते फसें राजस्थान के मजदूर परिवार के लोगों को स्थानीय प्रशासन द्वारा निशुल्क खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाई गई। 

गांव में सड़क निर्माण के काम में लगे उक्त मजदूरों के अनुसार निर्माण कार्य तीन सप्ताह से बंद होने अथवा लाकडाउन के चलते उनका रोजगार बंद है, नहीं तो वह खुद कमाकर खाने वाले लोग हैं। 

गुरुवार को इस बारे सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन द्वारा उन्हें राशन उपलब्ध करवाया गया। यहां रह रहे मुकेश, अनिल, गौतम, महावीर, राकेश, सावंत व देशराज आगे मजदूरों ने बताया कि, उन्हें करीब 90 किलो आटा, 70 किलो रिफाइंड, दाल व चीनी आदि खाद्य सामग्री वितरित की गई। 

मज़दूरों ने खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने के लिए प्रशासन व हिमाचल सरकार का धन्यवाद किया। अब तक इन 28 लोगों को संबंधित ठेकेदार द्वारा खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाई की गई थी, जो समाप्त हो गई। तहसीलदार संगड़ाह आत्माराम नेगी ने खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाए जाने की पुष्टि की।