किन्नौर में भरी बारिश से नाले का जलस्तर बढ़ने से फंसे छह नेपाली
यंगवार्ता न्यूज़ - रामपुर 19-07-2020
किन्नौर जिले में बरसात शुरू होते ही किसान और बागवान परेशान हैं। सांगला के नजदीक खरोगला नाले का देर रात अचानक जलस्तर बढ़ने से बटसेरी पंचायत में 17 लोगों के सेब बगीचे सहित डोगरी तबाह हो गई है। लोगों को करोड़ों का नुकसान हुआ है।
बटसेरी गांव में चारों तरफ मलबा होने से लोगों की नकदी फसलों राजमा, आलू, मटर , ओगला, फाफरा पूरी तरह बर्बाद हो गई हैं। इससे पहले भी कई बार इस नाले ने तबाही मचाई है। समय रहते प्रदेश सरकार और प्रशासन ने उचित कदम नहीं उठाए तो बटसेरी गांव को अधिक नुकसान होगा।
इस दौरान देर रात नाले में फंसे छह नेपालियों को पुलिस और लोगों ने रस्सी के सहारे सुरक्षित बाहर निकाला। इस अभियान में एएसआई सुशील कायथ, मुख्य आरक्षी रतन नेगी, बीएमओ सांगला डॉ. वैंकट नेगी सहित ग्रामीणों ने सहयोग दिया।
सूरज सिंह नेगी, सोनम छोपल, चातरू राम, राधाकृष्ण, ठाकुर सिंह, कुलदीप सिंह, मनोज कुमार, मुकेश, इंद्र भगत, संजय, ,दामोदर, देवराज, प्रताप सिंह, ठाकुर सेन, राकेश, निर्मल सिंह सहित अन्य लोगों को काफी नुकसान हुआ है।
प्रभावित लोगों ने प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन से मांग की है कि उन्हें दूसरी जगह दी जाए। उधर, सूचना मिलते ही सांगला के नायब तहसील अनिल राणा ने मौके का जायजा लिया।
उन्होंने बताया कि पांच नेपाली नाले के बीच देर रात से फंसे हुए थे उन्हें प्रशासन ने तीन घंटे की मशक्कत के बाद बाहर निकाला है। प्रशासन की टीम नुकसान का आकलन करने मे जुटी है।