कोप्रेटिव मार्किटिंग बागवानों के लिये फायदेमंद : गोविंद ठाकुर
कोप्रेटिव मार्किटिंग बागवानों के लिये काफी फायदमंद हो सकती है। फलोत्पादक संघ को इस प्रकार के विपणन की व्यवस्था को प्रोत्साहित करने के लिये आगे आना चाहिए
बागवानी भवन पतलीकूहल में फलोत्पादक संघ के साथ की बैठक
यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू 20-07-2022
कोप्रेटिव मार्किटिंग बागवानों के लिये काफी फायदमंद हो सकती है। फलोत्पादक संघ को इस प्रकार के विपणन की व्यवस्था को प्रोत्साहित करने के लिये आगे आना चाहिए।
यह बात शिक्षा व कला, भाषा एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने बुधवार को मनाली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बागवानी भवन माहिली-पतलीकूहल में फल उत्पादक संघ के साथ आयोजित एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि कोप्रेटिव मार्किटिंग के लिये बागवानों को भी सहयोग करना होगा ताकि सभी बागवानों से उनके उत्पादन का कुछ हिस्सा इस प्रकार की व्यवस्था में शामिल किया जाए। को्रपेटिव मार्किटिंग में सीधे तौर पर सेब की बिक्री बल्क में किसी एक या दो कंपनियों को की जा सकेगी।
गोविंद ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार बागवानों के हितों को लेकर संजीदा है और समय-समय पर उच्च स्तर पर बैठकें करके सेब के विपणन को सुचारू बनाने के प्रयास करती है। हाल ही में मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कार्टन पर जीएसटी 6 फीसदी कम करके सरकार द्वारा इसका खर्च वहन करने की घोषणा की है।
उन्होंने बागवानों की कुछ बड़ी मांगों के मद्देनजर बैठक के दौरान ही बागवानी मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने मोबाइल पर बात करके उनसे कुल्लू में फलोत्पादकों के साथ बैठक करने को आग्रह किया। बागवानी मंत्री ने उनके आग्रह पर यह बैठक कुल्लू में आगामी 24 तारीख को रखी है।
बैठक में फलोत्पादक संघ के अनेक मसले हल होने की बात भी गोविंद ठाकुर ने कही। इससे पहले उन्होंने एक बैठक उपायुक्त के साथ फलोत्पादकों की करवाने को कहा। शिक्षा मंत्री ने कहा कि वह स्वयं सब्जी मण्डी बंदरोल का दौरा करके यहां बागवानों व आढतियों के लिये सृजित की जाने वाली अतिरिक्त सुविधाओं का जायजा लेंगे।
उन्होंने फलोत्पादक संघ की मांग पर 20 लाख रुपये बागवानी भवन परिसर के विस्तार व सब्जी मण्डी के लिये देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि कार्टन के डेढ़ व दो किलोग्राम बजन का मुद्दा जल्द सुलझा लिया जाएगा ताकि बागवानों को किसी प्रकार का नुकसान मण्डियों में सेब की तुलाई के समय न हो।
एसडीएम मनाली सुरेन्द्र ठाकुर, एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला, भाजपा मण्डल के अध्यक्ष दुर्गा सिंह ठाकुर, फलोत्पादक संघ के उपाध्यक्ष नरेन्द्र शर्मा, महासचिव राजीव ठाकुर, कोषाध्यक्ष लाल चंद के अलावा बी.आर. नेगी, मुकेश ठाकुर सहित अनेक बागवान बैठक में उपस्थित रहे।