कालाअंब में 150 लोगों ने उठाया श्रीसाई पॉली क्लीनिक की निशुल्क ओपीडी का लाभ

कालाअंब में 150 लोगों ने उठाया श्रीसाई पॉली क्लीनिक की निशुल्क ओपीडी का लाभ
 यंगवार्ता न्यूज़ - कालाअंब 02-11-2020

औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में स्थापित श्री साई पॉली क्लीनिक कालाअंब मे रविवार को निशुल्क ओपीडी में 150 लोगों  का चेकअप किया गया। इस निशुल्क ओपीड़ी में 5 विशेषज्ञों की टीम ने हिस्सा लिया। जिसमें चर्म रोग विशेषज्ञ, ईएनटी विशेषज्ञ, दंत रोग विशेषज्ञ व आई स्पेशिलिस्ट सहित जनरल फिजिशियन द्वारा निशुल्क जांच की गई।
 
इस दौरान चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. साहिल परूथी ने बताया कि कालाअंब एक औद्योगिक क्षेत्र है जिसके चलते यहां पर प्रदूषण का स्तर भी अन्य क्षेत्रों के मुकाबले अधिक बना रहता है जिसका सीधा दुष्प्रभाव लोगों की त्वचा पर पड़ता है। वही दूसरी तरफ ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. अनूप रॉय ने बताया कि कालाअंब की इस निशुल्क ओपीडी में कानों से संबधि रोगियों की अधिकता देखी गई।
 
आई ओप्थोमेट्रिस्ट जितेन्दर कुमार ने बताया कि इस दौरान आंखों से संबधि रोगियों में मोतियाबिंद संबधि रोगियों की जांच की गई। वही लोगों में नजर गिरने (रिफ्रेक्ट्रिव)जैसी समस्या अधिक पेश आ रही है। वही दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. आरूषी ने बताया कि कालाअंब में लोगों के दांतों में केविटी संबधि समस्याएं पेश आ रही है। जिसके कारण दांतों में आरसीटी करवाने वाले रोगियों की संख्या अधिक देखी गई।
 
उन्होने कहा कि दांतों को सुरक्षित रखने के लिए नियमित जांच व दिन में दो बार दांतों की सफाई अति आवश्यक है। इसके अलावा निशुल्क ओपीडी में शुगर, अस्थमा व पेट दर्द संबधि रोगियों ने अपनी जांच करवाई।
 
इस बारे में अस्पताल के निदेशक डॉ. दिनेश बेदी ने बताया कि उनका उदेश्य है अस्पताल उच्च स्तरीय विशेषज्ञों व सुविधाओं का लाभ गरीब तबके को निशुल्क प्राप्त हो सकें।
 
इसके लिए प्रत्येक रविवार को कालाअंब के पॉलीक्लीनिक में विशेष रूप से निशुल्क ओपीडी आयोजित की जाती है। उनका प्रयास है सिरमौर वासियों को बेहतर स्तर पर स्वास्थ सेवाएं किफायती दरों पर उपलब्ध करवाई जा सकें। जिसके लिए अस्पताल का स्टाफ सदैव प्रयासरत है।