कुपवी में हुआ हाटी समुदाय संघर्ष समिति का गठन , हरि सिंह पच नाइक बने अध्यक्ष

शिमला जिला के कुपवी में महा खूमली का आयोजन किया गया जिसमें परगना चहेता, जुबली, धार चांदना, सतोता, किरण व नेवल के लगभग 800 लोगों ने भाग लिया

कुपवी में हुआ हाटी समुदाय संघर्ष समिति का गठन , हरि सिंह पच नाइक बने अध्यक्ष
 
यंगवार्ता न्यूज़ - कुपवी   16-05-2022
 
शिमला जिला के कुपवी में महा खूमली का आयोजन किया गया जिसमें परगना चहेता, जुबली, धार चांदना, सतोता, किरण व नेवल के लगभग 800 लोगों ने भाग लिया। इस महा खुमली में विभिन्न प्रगनो से आए हुए 3 जैलदार , 23 नंबर दार , ब्लॉक समिति अध्यक्ष, जिला परिषद सदस्य वार्ड मझोली, ब्लॉक समिति उपाध्यक्ष एवं 26 पंचायतों के प्रधान, उप प्रधान , पंचायत समिति सदस्य व 6 परगनो के बुद्धिजीवी वर्ग, युवा वर्ग , मातृशक्ति इस विशेष बैठक में उपस्थित रहे। 
 
 
महा खुमली में चर्चा के बाद हाटी समुदाय संघर्ष समिति का गठन किया गया जिसमें सभी लोगों ने सर्व सहमति से हरि सिंह पच नाइक को अध्यक्ष , दुला राम हास्टा को महासचिव बनाया गया।  इसके अलावा एक शीर्ष कार्यकारी समिति , हर पंचायत से दो दो सदस्य को नियुक्त किया गया।
 

इस महा खुमली में हाटी समुदाय ( जिला शिमला ) की 26 पंचायतों से पीछे छूट गए , जिनके दस्तावेज प्रदेश सरकार के पास वर्षों पहले प्रस्तुत किए जा चुके है पर विडंबना यह है कि हम मूल हाटी होते हुए भी हमें हाटी समुदाय सूची में सम्मिलित नहीं किया गया। 
 
 
आज की महा खुमली में निर्णय लिया गया और प्रदेश सरकार से पुन: निवेदन किया जाता है कि जिला शिमला की 26 पंचायत को हाटी समुदाय में सम्मिलित करने के लिए मंत्रिमंडल की बैठक में अनुमोदन करे और भारत सरकार को सूचीबद्ध करने के लिए प्रेषित करने के कृपा करें।