सेवा भाव का दूसरा, नाम है नर्सिंग , नर्सिंग स्टाफ की बदौलत कोविड में हजारों को मिला नया जीवन : डा. बिंदल

हिमाचल प्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष व नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने कहा है कि कोरोना काल के दौरान नर्सिंग स्टाफ ने जो सेवा की है वह वास्तव में अमूल्य है

सेवा भाव का दूसरा, नाम है नर्सिंग , नर्सिंग स्टाफ की बदौलत कोविड में हजारों को मिला नया जीवन : डा. बिंदल
 
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  16-05-2022
 
हिमाचल प्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष व नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने कहा है कि कोरोना काल के दौरान नर्सिंग स्टाफ ने जो सेवा की है वह वास्तव में अमूल्य है। जिस प्रकार फ्लोरेंस नाइटेंगल ने युद्ध के दौरान घायल सैनिकों की सेवा की थी उसी की तर्ज पर कोरोना अवधि के दौरान नर्सिंग स्टाफ ने जो कोरोना से पीड़ित लोगों की सेवा की वह वास्तव में अमूल्य है। 
 
 
डॉ. बिंदल ने कहा कि नर्सिंग स्टाफ की बदौलत हजारों लोगों की जिंदगियां बचाई गई। जिला सिरमौर के मुख्यालय नाहन स्थित डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज की ट्रेंड नर्सेज एसोसिएशन द्वारा आयोजित इंटरनेशनल नर्सेज डे के साप्ताहिक कार्यक्रम के दौरान बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित डॉक्टर राजीव बिंदल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में नर्सिंग की क्वालिटी व क्वांटिटी पर सरकार कार्य कर रही है। 
 
 
प्रदेश में नर्सिंग स्कूल व नर्सिंग कॉलेज की संख्या लगातार बढ़ रही है तथा सरकारी क्षेत्र के अस्पतालों में नर्सिंग स्टाफ की नौकरियों की अपार संभावनाएं बढ़ रही है। इस अवसर पर डॉ. राजीव बिंदल ने तमाम नर्सिंग स्टाफ को बधाई देते हुए सफल आयोजन के लिए उनकी पीठ थपथपाई। इससे पूर्व ट्रेंड नर्सेज एसोसिएशन की अध्यक्ष रंजना माटा व मेडिकल कॉलेज एनजीओ फेडरेशन की अध्यक्ष यास्मीन शेख ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया।
 
 
इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. श्याम कौशिक ने भी उपस्थित नर्सिंग स्टाफ को संबोधित किया। कार्यक्रम के दौरान भाजपा के जिला अध्यक्ष विनय गुप्ता, मेडिकल कॉलेज की मैट्रन मंजू चौहान , अनिता टांक मीना शर्मा के अलावा मेडिकल कॉलेज नाहन का अन्य स्टाफ भी मौजूद था। इस दौरान विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।