यंगवार्ता न्यूज़ - काँगड़ा 28-03-2023
देहरा के जंगल में एक्सपायरी डेट दवाइयों का जखीरा मिला है। यह दवाइयां बनखंडी से हरिपुर सड़क पर तताहन गांव के जंगल में मिली हैं। खुले में फेंकी गई दवाइयों में पेरासिटामोल इंजेक्शन , एंटीबायोटिक और काफी मात्रा में कफ सिरप हैं। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग ने एफआईआर दर्ज करवा दी है।
बीएमओ ज्वालामुखी डॉ. संजय बजाज ने कहा कि यह सरकारी दवाइयां नहीं बल्कि किसी केमिस्ट की द्वारा फेंकी हो सकती है। इसके लिए दवाइयों के बैच नंबर के हिसाब से जल्द ही पता लगा लिया जाएगा कि यह एक्सपायरी डेट की दवाइयां किसने फेंकी है। बता दें जहां पर दवाइयां फेंकी गई है, उसके नीचे गांव है।
वहीं ग्रामीणों के पशु चरते हैं ऐसे में यह दवाइयां पशुओं के मुंह में भी जा सकती हैं, जिससे उन्हें नुकसान हो सकता था। बच्चे भी जाने-अनजाने में इन दवाइयों का इस्तेमाल कर सकते हैं। यहां के लोगों ने भी सरकार व प्रशासन से मांग की है कि ऐसे खुले में एक्सपायरी डेट की दवाइयां फेंकने वालों पर नकेल कसी जाए।
हरिपुर बनखंडी सड़क पर दवाइयां फेंके जाने का पता चलते ही ड्रग इंस्पेक्टर पारुल ठाकुर और बीएमओ ज्वालामुखी डॉ. संजय बजाज मौके पर पहुंचे। उन्होंने जंगल से एक्सपायरी दवाइयों की खेप को जब्त करने के बाद डिब्बे में सील बंद किया। जिन्हें जांच के लिए ड्रग इंस्पेक्टर अपने साथ ले गई। मौके पर सारी रिपोर्ट तैयार भी की गई। ड्रग इंस्पेक्टर पारुल ठाकुर ने कहा कि आगे की छानबीन जारी है।