प्रदेश में कोवैक्सीन का होगा उत्पादन, पेनेशिया फार्मा को मिली मंजूरी
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 03-06-2021
हिमाचल प्रदेश में भी अब कोवैक्सीन का उत्पादन किया जाएगा। प्रदेश के फार्मा हब बीबीएन में उत्पादन कर रही पेनेशिया फार्मा कंपनी को इसके उत्पादन की मंजूरी मिली है। इसकी जानकारी बुधवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को बीबीएन औद्योगिक संघ के प्रतिनिधियों ने दी।
सीएम से मुलाकात को आए इन प्रतिनिधियों ने औद्योगिक लेबर को वैक्सीन में प्राथमिकता देने की मांग की है। अभी तक इंडस्ट्रियल लेबर को वैक्सीन नहीं लगी है, जिसमें प्राथमिकता देने को सरकार से आग्रह किया है।
कई श्रेणियों को सरकार ने वैक्सीन में प्राथमिकता प्रदान की है और उसी तर्ज पर उद्योगपति भी चाहते हैं कि उनके मजदूरों को वैक्सीन लगा दी जाए। इसके लिए उद्योग जगत यह वित्तीय बोझ उठाने को भी तैयार है।
बीबीएन में दो लाख के करीब कर्मचारी सेवारत हैं, जोकि रात-दिन निर्माण कार्यों में लगे हुए हैं। इन प्रतिनिधियों ने बताया कि इसी महीने जून के आखिर तक कोवैक्सीन का उत्पादन प्रदेश में भी शुरू कर दिया जाएगा।
बद्दी, बरोटीवाला, नालागढ़ फार्मा उद्योग संघ के अध्यक्ष सतीश सिंगल ने कहा कि देश के सबसे बड़े फार्मा हब में पेनेशिया कंपनी को मिला दवा के निर्माण की इजाजत मिली है।
उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि प्रदेश के उद्योगपति सरकार को पूरी मदद देने को तैयार हैं। इंडस्ट्रीज में बड़ी संख्या में लेबर व दूसरे कर्मचारी हैं, जिनको वैक्सीन लगाई जानी चाहिए, जिसके लिए सरकार से आग्रह किया गया है।
उद्योग जगत के प्रतिनिधि मंडल ने उद्योगों की वर्तमान स्थिति से भी अवगत कराया और कोरोना से पैदा हालातों से कारोबार पर पड़े असर की भी रिपोर्ट दी।
उद्योगपतियों ने बिजली की दरों को इस बार न बढ़ाने पर भी सरकार का आभार जताया और कहा कि यह उद्योगपतियों के लिए इन्सेंटिव है।
इसके साथ उन्होंने बद्दी-पिंजौर नालागढ़ हाई-वे के लिए मंजूरी जैसे विषयों पर भी सरकार का आभार जताया। बीबीएन एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय खुराना भी उनके साथ थे।