HPCA का नाहन में क्रिकेट ट्रायल, जिलाभर से करीब 90 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा

हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सौजन्य से जिला मुख्यालय नाहन स्थित ऐतिहासिक चौगान मैदान में जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा क्रिकेट ट्रायल का आयोजन किया गया जिसमें जिला भर से करीब 90 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया

HPCA का नाहन में क्रिकेट ट्रायल, जिलाभर से करीब 90 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा

राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिया होगा खिलाड़ियों का चयन

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन   20-03-2022

हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सौजन्य से जिला मुख्यालय नाहन स्थित ऐतिहासिक चौगान मैदान में जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा क्रिकेट ट्रायल का आयोजन किया गया जिसमें जिला भर से करीब 90 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।

मीडिया से बात करते हुए सिरमौर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अतर सिंह नेगी ने बताया कि यह ट्रायल अंडर 16 और अंडर 19 खिलाड़ीयों के लिए आयोजित हो रहा है और इस ट्रायल से चयनित खिलाड़ी राज्य स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। 

उन्होंने बताया की क्रिकेट ट्रायल में करीब 90 खिलाड़ी जिला के विभिन्न क्षेत्रों से हिस्सा ले रहे है और इन खिलाड़ियों में से अच्छे प्रतिभावान खिलाड़ियों का चयन  प्रतिष्ठित कोच द्वारा किया जाएगा।