इग्नू में कब तक बढ़ी परीक्षा फार्म भरने की तिथि जानिए
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 25-04-2020
राजकीय महाविद्यालय ढलियारा स्थित इग्नू अध्ययन केंद्र में जनवरी 2020 के विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा सभा का ऑनलाइन आयोजन किया गया। सभा का आयोजन इग्नू के समन्वयक डॉ सुल्तान सिंह जसवाल ने किया।
उन्होंने बताया कि इस बार कोरोना महामारी के कारण विद्यार्थियों की प्रेरणा सभा नहीं हो पाई थी। इस ऑनलाइन बैठक में लगभग 200 छात्रों ने भाग लिया। व्हाट्सऐप के माध्यम से छात्रों को जानकारी दी गई और उनके प्रश्नों के उत्तर भी दिए।
उन्होंने विद्यार्थियों को पूरे वर्ष चलने वाली गतिविधियों के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी और इग्नू की वेबसाइट से विद्यार्थी असाइनमेंट बनाना, परीक्षा फार्म भरना, ऑनलाइन पुराने पेपर देखना, पहचान पत्र डाउनलोड करना और ग्रेड कार्ड इत्यादि आवश्यक जानकारी प्राप्त करना सिखाया।
उन्होंने यह जानकारी भी दी कि इग्नू ने परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तारीख 15 मई कर दी है और असाइनमेंट जमा करने की तारीख को भी 30 अप्रैल से बढ़ाकर 30 मई कर दी है। सभी विद्यार्थियों को परामर्शदाता के व्हाट्सऐप नंबर भी दिए गए, जिससे विद्यार्थी अपने विषयों की ऑनलाइन पढ़ाई भी कर सकते हैं।
इस ऑनलाइन प्रेरणा सभा में परामर्शदाता डॉ दिनेश शर्मा, प्रो. मुकेश शर्मा, डॉ रमन चौधरी, प्रो. निशा, प्रो. वंदना, प्रो. जगदीप, प्रो. बलवीत सिंह, प्रो. सुनीता शर्मा, प्रो. ब्रजेश्वर रणौत, राज मनकोटिया और रजनीश ठाकुर भी उपस्थित रहे।